क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आयकर विभाग की छापेमारी पर आया कमलनाथ के OSD का बयान, कहा- कुछ नहीं मिला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके पूर्व सलाहकार आरके मिगलानी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की थी। सीबीडीटी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई में 281 करोड़ रुपए के बेहिसाबी कैश रैकेट का पता चला है। वहीं, पूरे मामले पर सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने अपनी सफाई दी है।

कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला- प्रवीण कक्कड़

कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला- प्रवीण कक्कड़

प्रवीण कक्कड़ ने आयकर विभाग के छापे पर कहा, '2 दिन की लंबी छापेमारी के बावजूद उन्हें ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसे वे जब्त कर सकें। आयकर विभाग को कोई नकदी या ज्वैलरी भी नहीं मिली। उनको इस छापे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। ये एक राजनीतिक कार्रवाई थी।' उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की टीम अनैतिक रूप से भीतर घुसी थी।

ये भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश: छापों में 281 करोड़ कैश का खुलासा, हवाला के जरिए एक बड़ी राजनीतिक पार्टी को भी किया गया ट्रांसफर ये भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश: छापों में 281 करोड़ कैश का खुलासा, हवाला के जरिए एक बड़ी राजनीतिक पार्टी को भी किया गया ट्रांसफर

छापे पर गरमाई मध्य प्रदेश की सियासत

इसके पहले, कमलनाथ के ओएसडी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। सीएम कमलनाथ ने कहा था कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी हार नजर आने लगी है। इसलिए चुनावी लाभ के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

281 करोड़ के बेहिसाबी कैश रैकैट का पता चला- सीबीडीटी

281 करोड़ के बेहिसाबी कैश रैकैट का पता चला- सीबीडीटी

इसके पहले, सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने बताया कि राजनीति, व्यापार और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के यहां से छापे के दौरान 281 करोड़ रु के बेहिसाबी कैश रैकेट का पता चला है। कैश का एक हिस्सा हवाला के जरिए एक बड़ी पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय को भी ट्रांसफर किया गया। इसमें 20 करोड़ रुपए की वह रकम भी शामिल है, जिसे हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के तुगलक रोड स्थित आवास से ट्रांसफर किया गया था।

Comments
English summary
Praveen Kakkar reacts OSD to madhya pradesh CM on IT raids at his residence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X