क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pradyuman Murder Case: CEO रॉयन पिंटो को पुलिस ने भेजा नोटिस, 26 Sep को पूछताछ के लिए बुलाया

Google Oneindia News

गुरुग्राम। सात साल के मासूम प्रद्युम्न को जिस तरह से गुरुग्राम के रॉयन इंटरनेशनल स्कूल में बेदर्दी से मौत के घाट उतारा गया उसके बाद इस मामले में देशभर में लोगों में गुस्सा रहा। जिसके बाद हरियाणा सरकार और प्रशासन ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी। इस मामले में अब गुरुग्राम पुलिस ने रॉयन स्कूल के मालिक को नोटिस जारी किया है और उन्हें मंगलवार यानि 26 सितंबर को पूछताछ के लिए आने को कहा है। वहीं पुलिस की टीम इस मामले की जांच के सिलसिले में रॉयन इंटरनेशनल स्कूल पहुंची है।

इसे भी पढ़ें- Pradyuman Murder Case: सीबीआई ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

शुक्रवार को मामला सीबीआई के सुपुर्द

शुक्रवार को मामला सीबीआई के सुपुर्द

वहीं राज्य सरकार की मंजूरी और प्रद्युम्न के परिजनों की मांग के बाद इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है और सीबीआई मामले की जांच कर रही है। इस बाबत खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे। सूत्रों की मानें तो सीबीआई को शुक्रवार को पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट से नोटिफिकेशन मिला है। पुलिस के अनुसार रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रायन पिंटो को नोटिस भेजा गया है, इसके अलावा एमडी ग्रेस पिंटो और फाउंडिंग चेयरमैन ऑगस्टाइन पिंटो को भी गुरुवार को नोटिस भेजा गया था।

26 सितंबर को भेजा गया है नोटिस

26 सितंबर को भेजा गया है नोटिस


पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने बताया कि मुंबई में इन लोगों को नोटिस भेजा गया है और उन्हें 26 सितंबर को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है। साथ ही इन लोगों को जांच से संबंधित दस्तावेज भी लाने को कहा गया है। आपको बता दें कि पिंटो ने पहले ही हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

8 सितंबर को हुई थी घटना

8 सितंबर को हुई थी घटना

गौरतलब है कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के रॉयन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले प्रद्युम्न ठाकुर को स्कूल के भीतर के बाथरूम में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। बस कंडक्टर अशोक कुमार ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया था। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था, पुलिस ने दावा किया है कि अशोक कुमार ने अपने गुनाह को कबूल लिया है, उसने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण करने की कोशिश की और लेकिन जब प्रद्युम्न ने विरोध जताया तो उसका गला चाकू से काट दिया।

Comments
English summary
Pradyuman murder case police send notice to CEO Ryan Pinto of Ryan International school.Police has asked him to come for interrogation on 26 september.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X