क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकप्रिय ओड़िया प्लेबैक सिंगर तापू मिश्रा का निधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 जून। विख्यात ओड़िया प्लेबैक सिंगर तापू मिश्रा का निधन हो गया। तापू मिश्रा का पिछले कुछ दिनों से ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल हा था। तापू कोरोना संक्रमित हुई थीं, लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ दिक्कत हुई थी, जिसके चलते प्राइवेट अस्पताल में तापू को भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया। तापू पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। तापू के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया था। पिता के निधन के 9 दिन बाद तापू भी 19 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थी। लेकिन बाद में तापू घर में ही आइसोलेशन में थी, जब तापू का ऑक्सीजन लेवल 45 से नीचे पहुंच गया तो परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात 11 बजे उनका निधन हो गया।

tapu

तापू मिश्रा कोरोना से ठीक हो गई थीं, लेकिन बाद में कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें फिर से दिक्कत होने लगी और उनके फेफड़े काफी ज्यादा प्रभावित होने लगे थे। तापू मिश्रा के परिजन उन्हें कोलकाता के ईसीएमओ में भर्ती कराने की योजना बना रहे थे क्योंकि अस्पताल में मिल रहे इलाज से उन्हें खास लाभ नहीं हो रहा था और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। तापू मिश्रा को अलग-अलग तरह के गाने गाने के लिए जाना जाता था। उन्होंने कई ओड़िया फिल्मों में गाने गाए हैं।

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने खड़े किए हाथ, सुप्रीम कोर्ट में कहा कोरोना पीड़ितों को नहीं दे सकते मुआवजाइसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने खड़े किए हाथ, सुप्रीम कोर्ट में कहा कोरोना पीड़ितों को नहीं दे सकते मुआवजा

तापू मिश्रा का जन्म संभलपुर में हुआ था, बचपन में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। वो सेमी क्लासिकल, रोमांचिक और आइटम नंबर भी गाती थीं। वह संभलपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा थीं। उन्होंने गंधर्व महाविद्यालय से संगीत में डिग्री हासिल की थी। फिल्म इंडस्ट्री में तापू ने हिमांशु पारीजा की कुला नंदन फिल् में 1995 में शुरुआत की थी। उनका गाना ना रे नाम बजाना बंसी गाना आई लव यू फिल्म का काफी लोकप्रिय हुआ था। तापू ने 500 से अधिक गानेगाए थे और चार स्टेट फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थे। ना सिर्फ ओड़िया बल्कि बंगाली, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी तापू मिश्रा ने गाने गाए थे। उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल भी शुरू किया था।

Comments
English summary
Popular playback singer Tapu Mishra passed away.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X