क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहत इंदौरी को राहुल गांधी, शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि, राजनाथ सिंह ने भी किया याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उर्दू दुनिया के मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का आज (11 अगस्त) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 70 साल के राहत को दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें आज दो दफा हार्ट अटैक आए और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। रविवार शाम को उन्हें कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहत इंदौरी ने मुशायरों में शोहरत कमाई तो फिल्मी गाने भी लिखे। दोनों जगह उन्हें खूब शोहरत मिली। उनके निधन के बाद अदब की दुनिया के अलावा राजनीति और फिल्मी दुनिया के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Recommended Video

Rahat Indori का Coronavirus के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन | वनइंडिया हिंदी
rahat indauri famous shayari, राहत इंदौरी की शायरी, rahat indauri, राहत इंदौरी, indore, shayar, poet, coronavirus, इंदौर, famous personality on rahat indori death,

सुबह राहत इंदौरी ने फेसबुक पर खुद ही लिखा था कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं, एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।' शाम 5 बजकर 52 मिनट पर उनके परिवार ने उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है... उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये।

कवि कुमार विश्वास ने इंदौरी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए ट्विट किया है-हे ईश्वर! बेहद दुखद! इतनी बेबाक जिंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी खामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था! शायरी के मेरे सफर और काव्य-जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मशहूर शायर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है, उन्होंने ट्वविटर पर लिखा है कि मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

राहुल गांधी ने लिखा- अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे..." अलविदा, राहत इंदौरी साहब। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने भी उनको श्रद्धांजलि दी है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन की खबर जानकर बेहद दुख हुआ। आज देश ने एक महान शख़्सियत को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

ये भी पढ़ें- चले गए 'बुलाती है मगर जाने का नईं' लिखने वाले राहत इंदौरी, पढ़िए उनके चुनिंदा शेरये भी पढ़ें- चले गए 'बुलाती है मगर जाने का नईं' लिखने वाले राहत इंदौरी, पढ़िए उनके चुनिंदा शेर

Comments
English summary
poet rahat indori passed away famous personality reactions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X