क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी क्‍यों गए रवांडा? क्‍या खास है इस अफ्रीकी देश में, पढ़ें Shocking Facts

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अफ्रीका का एक छोटा सा देश रवांडा, इन दिनों चर्चा में है। पीएम नरेंद्र मोदी इस देश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रवांडा पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां के राष्‍ट्रपति पॉल कगामे के साथ बातचीत में 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश की है। इसके साथ ही भारत ने रवांडा में उच्‍चायोग खोलने की भी घोषणा की है। यही नहीं, पीएम मोदी रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल कगामे को 200 गाय भी गिफ्ट करने जा रहे हैं। इसके साथ ही भारत सरकार रवांडा के साथ डिफेंस, चमड़ा और डेयरी जैसे क्षेत्रों में समझौते करने जा रही है। अफ्रीका के इस छोटे से देश पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी चीन की भी नजर है। चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग तो पीएम नरेंद्र मोदी से पहले ही रवांडा का दौरा कर आए। आखिर ऐसा क्‍या है रवांडा में, क्‍यों भारत-चीन जैसे देश यहां साझेदारी कर रहे हैं? इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई वजह हैं:

 pm narendra modi in Rwanda: Why The Visit Is Important, read here shocking facts about rwanda

-रवांडा अफ्रीका की तेजी के साथ उभरती अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है। अगर आप इस अफ्रीकी देश में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ 48 घंटे का समय लगता है।

-भारत में इन दिनों डिजिटल क्रांति की बात हो रही है, लेकिन रवांडा में स्‍मार्ट किगाली योजना के तहत पहले ही सार्वजनिक स्‍थलों- पब्लिक बस, अस्‍पताल, कमर्शियल बिल्डिंग, रेस्‍त्रां में कोरिया की टेलिकॉम कंपनी के साथ साझेदारी की मदद से 95 फीसदी आबादी को 4जी इंटरनेट मुहैया करा दिया गया है।

-2001 से 2012 तक रवांडा ने 8.1 प्रतिशत की रफ्तार से आर्थिक प्रगति की। मौजूदा समय में भी उसकी रफ्तार करीब 7 प्रतिशत के आसपास है।

-रवांडा उन देशों में शुमार है, जहां संसद में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज्‍यादा है।

-हेल्‍थ केयर की बात करें तो इस देश 90 प्रतिशत आबादी के पास इंश्‍योरेंस कवर है।

-रवांडा की दूरदर्शिता इस बात से समझी जा सकती है कि इस देश ने 2007 में सबसे पहले प्‍लास्टिक बैन लगाया।

-पीएम नरेंद्र मोदी रवांडा को 200 गाय गिफ्ट करने वाले हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह है, यहां की एक गरीबी उन्‍मूलन योजना। रवांडा सरकार एक योजना के तहत गरीबों को गाय दे रही है। जो शख्‍स गाय प्राप्‍त करेगा, वह उस गाय की बछिया पड़ोसी को देगा। इससे गरीबी तो मिलेगी ही, साथ में कुपोषण भी दूर होगा।

- चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत अफ्रीका को जोड़ने का जो रोडमैप बनाया है उसमें रवांडा अहम भागीदार है।

- भारत अफ्रीका में कनेक्टिविटी परियोजनाओं को जापान की मदद से पूरा करने के लिए प्रयासरत है। इस संबंध भारत और जापान के बीच समझौता हुआ है। कुल मिलाकर भारत के प्‍लान में भी रवांडा बेहद अहम है।

Comments
English summary
pm narendra modi in Rwanda: Why The Visit Is Important, read here shocking facts about rwanda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X