क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mann ki Baat कार्यक्रम में कारगिल से लेकर कोरोना तक पीएम ने किया जिक्र, पढ़े Highlights

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए आज देश को संबोधित किया। उन्‍होंने देश की जनता के साथ अपने विचार साझा किए। पीएम के रेडियो कार्यक्रम का यह 67वां संस्करण है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हालांकि उस वक्त भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था। पीएम मोदी ने कहा कि इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई। तो आइए जानते हैं पीएम मोदी के 'मन की बात' की खास बातें-

Recommended Video

PM Modi ने Mann Ki Baat में साल 2020 के टॉपर्स छात्रों से क्या बात की? | वनइंडिया हिंदी
Mann ki Baat कार्यक्रम में कारगिल से लेकर कोरोना तक पीएम ने किया जिक्र, पढ़े Highlights

  • करगिल दिवस पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पाकिस्तान पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि दुष्ट का स्वभाव ही होता है सबसे बिना वजह दुशमनी करना, हित करने वाले का भी नुकसान सोचना। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर छुरा घोंपा था।
  • आज के ही दिन करगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था। करगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ वो भारत कभी नहीं भूल सकता है।
  • भारतीय सेना के पराक्रम और हौसले की जीत हुई। मुझे भी करगिल जाने का सौभाग्य मिला था, वे मेरे जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में से हैं।
  • पीएम ने कहा कि करगिल युद्ध के समय अटल जी ने लालकिले जो कहा था वो आज भी प्रासंगिक है। अटल जी ने देश को गांधीजी के मंत्र की याद दिलाई थी। अटल जी ने कहा था कि कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले हम यह सोचें कि क्या हमारा यह कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है, जिसनें दुर्गम पहाड़ियों पर शहादत दी थी।
  • पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर भी बात की। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित किया है। हमारे देश में रिकवरी रेट कई देशों से काफी अधिक और मृत्युदर काफी कम है। कोरोना का खतरा टला नहीं है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
  • पीएम ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स मास्क पहनकर घंटों तक लगातार हम सबका जीवन बचाने के लिए जुटे रहते हैं, अगर आपको मास्क लगाने में तकलीफ महसूस होती है तो इनका स्मरण कीजिए।
  • पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लानेवाली कृतिका नांदल से बात की। वह हरियाणा के पानीपत की रहनेवाली हैं। इसके बाद मोदी ने केरल के विनायक से बात की। उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि हाउज इज द जोश। विनायक ने कहा हाई सर। पीएम मोदी ने यूपी के उस्मान सैफी से भी बात की। सैफी ने बताया कि वह अपने रिजल्ट से खुश हैं।
  • रक्षा बंधन को इसबार अलग तरह से बनाने की बात चल रही। इसे भी लोग आत्म निर्भर भारत से जोड़ रहे हैं।
  • बिहार के कुछ युवा पहले सामान्य नौकरी करते थे। फिर वे मोती की खेती करने लगे। वे इससे अब काफी कमाई कर रहे।
  • मोदी ने कहा कि बिहार की मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क मशहूर हो रहे हैं। मोदी ने उन बांस की बोतलों, टिफिन बॉक्स का जिक्र किया जिन्हें नॉर्थ ईस्ट के लोग बना रहे हैं।
  • कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों ने देश को दिशा दिखाई। पंचायतों ने काफी अच्छे प्रयास किया। जम्मू की सरपंच बलबीर कौर ने 30 बेड का एक क्वारंटाइन सेंटर बनवाया। बलबीर ने खुद पूरी पंचायत में सैनिटाइजेशन का काम किया। जेतूना बेगम ने अपनी पंचायत में कोरोना से जंग के साथ रोजगार के अवसर पैदा किए। फ्री मास्क, फ्री राशन बांटा। फसलों के बीज दिए ताकि खेती में दिक्कत न आए। अनंतगान में मोहम्मद इकबाल ने सैनिटाइजेशन के लिए खुद ही स्प्रेयर मशीन बना ली। यह मशीन बाहर से 6 लाख की थी जो उन्होंने सिर्फ 50 हजार में।

साल 2014 से मन की बात कर रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिए रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए देश का माहौल बीजेपीमय किया था। इसी का नतीजा था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

कंगना के खिलाफ बोलने वालों पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- वो 'लेडी धर्मेंद्र' है, अपने दम पर इंडस्‍ट्री में बनाया मुकामकंगना के खिलाफ बोलने वालों पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- वो 'लेडी धर्मेंद्र' है, अपने दम पर इंडस्‍ट्री में बनाया मुकाम

Comments
English summary
PM Narendra Modi Addresses Nation through radio Programme'Mann Ki Baat', Highlights .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X