पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के घर पहुंचे पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता केशुभाई पटेल (92) का गुरुवार को निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और उम्र से संबंधित बीमारियां थीं। पटेल साल 1995 और साल 1998 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने, हालांकि उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। पीएम मोदी भी उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते थे। शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर जब पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान के जरिए अहमदाबाद पहुंचे। इसके बाद सबसे पहले वो गांधीनगर स्थित पटेल के घर गए। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। पीएम मोदी के मुताबिक केशुभाई पटेल एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित रहा।
काफी लंबा था राजनीतिक जीवन
केशुभाई पटेल पहली बार 1977 में राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद उन्होंने बाबूभाई पटेल की जनता मोर्चा सरकार में हिस्सा लिया, जहां वो 1978 से 1980 तक कृषि मंत्री रहे। ऐसा भी दौर आया जब अपनी पार्टी से नाराजगी के चलते केशुभाई ने गुजरात परिवर्तन पार्टी भी बनाई। भाजपा को गुजरात में सत्ता दिलाते हुए वो खुद मुख्यमंत्री बने। उन्हीं के समय में नरेंद्र मोदी सियासत में आगे बढ़े। तख्तापलट की खबरों के बीच जब उन्होंने इस्तीफा दिया, तो भाजपा ने नरेंद्र मोदी को मौका दिया। मोदी ने केशुभाई पटेल के साथ लंबे वक्त तक काम किया और वह अक्सर केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने के लिए जाते थे।