क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने कभी इस गायिका को दिए थे 250 रुपए, आज बनीं You Tube स्टार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात की लोकप्रिय लोक गायिका गीता रबारी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं, इंटरनेट सनसनी कही जाने वाली गीता रबानी के यूं तो कई फैन हैं लेकिन सोमवार को उनकी फैन लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया, जिसके बाद गीता रबानी की चर्चा देश के हर घर में होने लगी है, दरअसल गीता कल संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मिली थीं और एक गीत उनको समर्पित किया था, संसद में मीडिया को भी उन्होंने यह गाना गाकर सुनाया था, गीता रबारी ने कहा कि उन्होंने यह गाना साल 2017 में बनाया था, जिसे कि यूट्यूब पर 25 करोड़ के करीब लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

पीएम मोदी ने Tweet की तस्वीरें

इस मुलाकात की तस्वीर खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गीता रबारी जैसे लोग हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं, एक अच्छी पृष्ठभूमि से आने के बाद गीता ने अपना काम जारी रखा और अपने काम में आज अग्रणी हैं, गुजराती लोकसंगीत के लिए गीता का काम उल्लेखनीय है, उन्होंने गुजराती संगीत को युवाओं में लोकप्रिय करने का काम किया है, मैं उनसे प्रभावित हूं, उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

यह पढ़ें: जानिए जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर क्या बोले उनके ऑन स्क्रीन पिता आमिर खान? यह पढ़ें: जानिए जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर क्या बोले उनके ऑन स्क्रीन पिता आमिर खान?

मेरा सपना पूरा हो गया: गीता

देश की बच्ची गीता ने पीएम मोदी से मुलाकात को एक सपने जैसा बताया, मीडिया से बात करते हुए गीता ने कहा कि आज से करीब 11 साल पहले मैंने कच्छ के एक स्कूली कार्यक्रम में एक लोकगीत सुनाया था, उस कार्यक्रम में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे, मेरी उम्र उस वक्त 7-8 साल थी, गीत सुनने के बाद उन्होंने मुझे 250 रुपए बतौर ईनाम में दिए थे और कहा था कि मैं अपनी गायकी का निरंतर अभ्यास करती रहूं क्योंकि मेरे अंदर प्रतिभा है।

PM मोदी ने गायिका को दिए थे 250 रुपए

PM मोदी ने गायिका को दिए थे 250 रुपए

गीता ने कहा कि मैंने मोदी जी की बात मानी और आज मैं अपने काम से काफी खुश हूं, गीता ने ये भी बताया कि जब मोदी जी गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने राज्य में 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' अभियान चलाया था, तब सरकार की ओर से एक पोस्टकार्ड भेजा जाता था, जिसमें 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' लिखा होता था, एक दिन मेरे पिता को भी वो पोस्टकार्ड मिला, जिसके बाद मेरे बाबा ने कहा कि मेरी एक ही बेटी है, मैं उसे जरूर पढ़ाऊंगा इसलिए मेरी पढ़ाई का श्रेय भी मोदी जी को ही जाता है।

अब पूरी करूंगी पढ़ाई: गीता रबारी

अब पूरी करूंगी पढ़ाई: गीता रबारी

हालांकि गीता ने ये भी बताया, मुलाकात के दौरान मोदी जी को जब ये पता चला कि मैंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है तो उन्होंने कहा कि ये गलत बात है, मुझे मेरी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए इसलिए अब मैं आगे भी अपनी पढ़ाई पूरी करूंगी।

गीता ने बताया मोदी से मिलने का कारण
गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने कहा कि वे मालदारी समुदाय से ताल्लुक रखती है, इस समुदाय के लोग राज्य के जंगली इलाकों में पाए जाते हैं, मोदी जी की बातों की वजह से ही आज मेरा जीवन संवरा है और इसी वजह से मैं मोदी जी से मिलकर उनका धन्यवाद अदा करना चाहती थीं, सो मैंने आज किया, गीता ने कहा कि वो मोदी सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान जैसे 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' , 'स्वच्छता अभियान' और 'वृक्षारोपण' से जुड़कर उसे आगे बढ़ाना चाहती हूं।

यह पढ़ें: बहन सुनैना रोशन के 'मुस्लिम प्रेमी' के बारे में आखिरकार ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा? यह पढ़ें: बहन सुनैना रोशन के 'मुस्लिम प्रेमी' के बारे में आखिरकार ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi met Gujarati folk singer Geeta Rabari and praised her. Geeta shot to fame for her song "Rona Sherma", that fetched over 25 crore views on YouTube.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X