क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन में रिश्वत लेने वाले 7 टीटीई सस्पेंड, मंत्री ने यात्रियों से ऐसे लोगों की जानकारी देने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: वेस्टर्न रेलवे ने औचक निरीक्षण के दौरान सात टिकट चेकर(टीटीई) को संस्पेंड किया है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये लोग रिश्वत लेकर लोगों को यात्रियों को रिजर्व कोच के टिकट दे रहे थे। उन्होंने यात्रियों से कहा कि उनके सामने अगर ऐसा मामला आता है तो वो शिकायत करके इसकी जानकारी दी। एक महीने पहले पीयूष गोयल ने वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे ने औचक निरीक्षण करने को कहा था।

सात टिकट चेकर संस्पेंड

सात टिकट चेकर संस्पेंड

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर को ट्वीट करते लिखा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: रेलवे ने औचक निरीक्षण किया और रिश्वत लेकर यात्रियों को आरक्षित कोचों में जगह देने पर कई टिकट चेकरों को निलबिंत किया। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: रेलवे ने औचक निरीक्षण किया और आरक्षित डिब्बों में यात्रियों को बैठाने के लिए रिश्वत लेने के लिए कई टिकट चेकरों को निलंबित कर दिया। हम नैतिकता की संस्कृति का निर्माण कर रहे हैं और आपसे भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने का आग्रह करते हैं।

रेलवे के 7 टिकट चेकर निलबिंत

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आरयू सिद्दकी,डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर बी मीना, रोहितश्वा कुमार, टिकट निरीक्षक विजय सिंह,प्रहलाद मीना, अर्जुनरमा शर्मा और टीटीई महेंद्र कुमार प्रारभिंक जांच में दोषी पाए गए हैं। इन लोगों ने लोगों को पैसे लेकर यात्रियों को टिकट नहीं दिए। वेस्टर्न रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर आरके पाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सर्वोदय एक्सप्रेस,नवजीवन एक्सप्रेस,और साप्ताहिक ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस में 32 लोगों को टीटी ने गलत तरीके से रिजर्व कोच में सीट दी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि
इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया।

पीयूष गोयल ने जताई थी नाराजगी

पीयूष गोयल ने जताई थी नाराजगी

सूत्रों ने कहा कि गोयल ने ने टिकट चेकरों की शिकायतों में बढ़ोतरी के लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद वेस्टर्न रेलवे अथारिटीज ने एक टीम का गठन किया। इंडियन यूजर कमेटी के भूतपूर्व सदस्य ने वेस्टर्न रेलवे के कदम का स्वात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि टिकट इंस्पेक्टरों का भ्रष्टाचार पढ़ा है, खासकर मुबंई-सूरत लाइन में। रेलवे को इस रूट पर काफी बारीकी से नजर रखनी चाहिए। पकड़े गए एक आरोपी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि हम हमारे बिना यात्रा करने वाले लोगों को पकड़ने से पहले स्पेशल टीम पहुंच गई। हमारे इन लोगों पर जुर्माना लगाने से पहले स्पेशव टीम पहुंची। हमें राउंड लगाने का पर्याप्त समय नहीं मिला।

<strong>ये भी पढ़ें- दो ट्रेनों के निजीकरण पर रेल मंत्री की संसद में सफाई, बोले अभी कुछ तय नहीं</strong>ये भी पढ़ें- दो ट्रेनों के निजीकरण पर रेल मंत्री की संसद में सफाई, बोले अभी कुछ तय नहीं

Comments
English summary
piyush goyal tweets on railways surprise checks and suspended seven ticket checkers for bribe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X