क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर उड़ रहा स्वदेशी का मजाक, पीयूष गोयल ने बताया असल मतलब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल के लिए वोकल बनाने का संकल्प लिया है। मंगलवार को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देने और उनका उपभोग करने की अपील की है। पीएम के भाषण के बाद से सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है, कई लोग स्वदेशी होने का मजाक भी उड़ा रहे हैं। गुरुवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, आत्मविश्वास और सफल होने की प्रतिबद्धता के साथ कोरोना संकट में भी भारत एक सफल देश बनने की ओर अग्रसर है।

पीएम ने दिया लोकल पर वोकल का संदेश

पीएम ने दिया लोकल पर वोकल का संदेश

गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 78003 हो गई है। देश में इस वायरस से अब तक कुल 2549 मरीजों की मौत हो गई है। इसी बीच देशव्यापी लॉकडाउन को भी 55 दिनों से ज्यादा हो चुका है। देशबंदी के चलते भारत को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में उद्योग जगत को सहारा देने के लिए पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया, साथ ही लोकल उत्पादों के उपयोग पर जोर दिया।

पीयूष गोयल ने बताया असल मतलब

पीयूष गोयल ने बताया असल मतलब

पीएम के भाषण के बाद बेनेट यूनिवर्सिटी के तीसरे ग्लोबल ऑनलाइन सेमिनार 'जान भी जहान भी' में पीयूष गोयल ने लोकल उत्पादों के उपयोग का मतलब बताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'स्वदेशी का यह मतलब नहीं की अपने अंदर देखो, स्वदेशी आपने आप में आत्मविस्वास से भी कहीं ज्यादा है।' पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत वाले बयान को दोहराते हुए पीयूष गोयल ने कहा, आत्मानिर्भरता आने वाली अर्थव्यवस्था को नहीं दिखाता है। और ना ही यह आपको दुनिया की अच्छी चीजों से दूर करने के लिए है। यह एक सकारात्मकता से दुनिया के साथ काम करने और उलझनों को खत्म करने के बारे में है।

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत

पीयूष ने आगे कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज आत्मानिर्भता के खंभे पर टिका हुआ है। महामारी के बाद आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, भारत को बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत थी, न केवल स्वास्थ्य, बल्कि शिक्षा, रेलवे, सड़क, हवाई सेवा, बंदरगाह, बिजली और पानी के लिए बल्कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी।

यह भी पढ़ें: स्माल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष बोले- एमएसएमई में जान फूंकेगा सरकार का पैकेज

Comments
English summary
Piyush Goyal told the real meaning of Swadeshi on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X