क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीयूष गोयल बोले- राहुल गांधी ने राजनीतिक फायदे के लिए किया रोहित वेमुला की मां का इस्तेमाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रोहित वेमुला की मौत के करीब दो साल बाद एक बार फिर से ये मुद्दा गरमा गया है। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश की राजनीति किस ओर जा रही है। देश के कुछ विपक्षी दलों ने रोहित वेमुला की मौत के बाद उनके परिवार का इस्तेमाल किया। उन्होंने राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत के मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

पीयूष गोयल ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

पीयूष गोयल ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोहित वेमुला के परिवार को कई बार अपने साथ स्टेज पर लेकर गए और उन्हें संबोधित करने के लिए कहा। इसका खुलासा किया जाना चाहिए कि इसके पीछे उनका क्या इरादा था और क्या कोई पेशकश की गई थी। झूठ की बुनियाद पर किस प्रकार की ओछी राजनीति के लिए पार्टी उतर आई है, इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

'कुछ दल झूठे वादे कर गंदी राजनीति कर रहे हैं'

'कुछ दल झूठे वादे कर गंदी राजनीति कर रहे हैं'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं रोहित वेमुला की मां राधिका के सामने आए उस बयान को पढ़ने के बाद चिंतित हूं। कुछ विपक्षी दल इस मामले पर राजनीति करना कब तक जारी रखेंगे? रोहित वेमुला का परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है और एक तनावग्रस्त मां को राजनीतिक उद्देश्यों के चलते पैसों का झूठा आश्वासन दिया गया। पीयूष गोयल ने कहा कि कुछ दल झूठे वादे कर गंदी राजनीति कर रहे हैं। हम हर नागरिक के जान की कीमत समझते हैं।

पीयूष गोयल बोले- माफी मांगें राहुल गांधी

पीयूष गोयल बोले- माफी मांगें राहुल गांधी

पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने में विश्वास नहीं करती। समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए अमूल्य है, सबके साथ काम करना और सबके विकास के लिए काम करना हमारा एक मात्र धर्म है। अपने राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दलों की ओर से रोहित वेमुला की माता जी को झूठे प्रलोभन देकर उनसे झूठे बयान करवाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

रोहित वेमुला की मां ने दी मामले पर सफाई

रोहित वेमुला की मां ने दी मामले पर सफाई

ये पूरा मामला तब सामने आया जब हाल ही में रोहित वेमुला की मां राधिका ने कथित तौर पर एक बयान में कहा था कि उन्हें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 20 लाख की मदद देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि बाद में रोहित वेमुला की मां का भी पक्ष सामने आया। उन्होंने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने आर्थिक मदद की बात कही थी, लेकिन उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल नहीं किया।

Comments
English summary
Piyush goel targets rahul gandhi Rohith Vemula family congress bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X