क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान: लॉकडाउन के बीच मोरों ने सिखाई सोशल डिस्टेंसिंग! फोटो हुई वायरल

Google Oneindia News

जयपुर। कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर में लोग कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इन दिनों इंटरनेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के कई अच्छे उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। हालांकि देश में अभी भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं, लेकिन देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के एक समूह ने सोशल डिस्टेंसिंग को अपना लिया है।

मोर की सोशल डिस्टेंसिंग

मोर की सोशल डिस्टेंसिंग

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीन कासवां ने ट्विटर पर मोर के समूह की एक अविश्वसनीय तस्वीर साझा की है। यह फोटो राजस्थान के नागौर जिले के असावरी गांव स्थित सरकारी विद्यालय भवन के बरामदे में छह मोर पंक्तिबद्ध करीब तीन तीन मीटर की दूरी पर बैठे दिखे, इससे ऐसा लग रहा है कि ये मोर इस समय हमें धैर्य, संयम और सामाजिक दूरी की अनुशासन से पालन करने का संदेश दे रहे हो।

तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई

प्रवीन कासवां ने शुक्रवार को फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, लॉकडाउन के बीच हमारे राष्ट्रीय पक्षियों से सोशल डिस्टेंसिंग सीखें। मोर संस्करण! नागौर के सरकारी स्कूल से खींची गई तस्वीर।" ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल कोरोना के कारण इन दिनों स्कूल बंद चल रहे हैं। जिसके चलते मोर स्कूल में आकर दिन में आराम फरमा रहे थे। ये फोटो फकरुद्दीन खोखर नाम के एक शख्स ने खींचा है।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेड़ पर बना लिया आशियाना

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेड़ पर बना लिया आशियाना

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के रहने वाले वकील मुकुल त्यागी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए घर के पास बने पेड़ पर ही अपना ठिकाना बना लिया है। हापुड़ जिले के असौड़ा गांव के रहने वाले मुकुल त्यागी का कहना है कि यहां पर रहकर वह न केवल सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं, बल्कि उन्हें यहां पर बहुत अच्छा भी लग रहा है। मुकुल त्यागी का कहना है कि वह न केवल यहां पर आराम फरमा रहे हैं, बल्कि वह यहां पर रोजाना भगवद् गीता का भी अध्ययन कर रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान छंटनी की एआईटीयूसी ने निंदा की, श्रम मंत्री को लिखा पत्र

Comments
English summary
photo of peacocks sitting in Rajasthan's Nagaur school goes viral Learn social distancing from them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X