क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेटली ने राज्यसभा में दी सफाई, कहा- माफ नहीं हुआ माल्या का लोन

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नोटबंदी (#demonetisation) पर चर्चा चल रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नोटबंदी (#demonetisation) पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस और भाजपा के बाद जदयू अध्यक्ष व सांसद शरद यादव ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से आम जनता, किसान, गरीब सभी के लिए दिक्कत हो गई है।

लाइव-अपडेट

 Parliament Winter Session today: latest-Updates
  • जेटली ने राज्यसभा में माल्या का लोन माफ होने की खबरों पर सफाई दी. वित्त मंत्री ने कहा, 'राइट ऑफ करने का मतलब सिर्फ इतना होता है कि बैंक द्वारा अकाउंटिंग बुक में लोन को नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स मान लिया गया है। राइट ऑफ करने को लोन का मतलब लोन की माफी नहीं होता।
  • मैं बहुत ध्यान से इनको (अरुण जेटली) नोट और ऑब्जर्व कर रही थी। ये मुझे काफी दुखी लगते हैं चेहरे से भी: बीएसपी प्रमुख मायावती
  • नोटबंदी से देश में आर्थिक आपातकाल आ गया: मायावती ने कहा कि राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकार ने 500/1000 रुपये के नोट पर पाबंदी तो लगा दी लेकिन गरीब मेहनतकश, मध्यमवर्ग के पास जो दिक्कतें आएंगी उस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में जाएं तो आपको अहसास होगा कि आर्थिक आपातकाल आ गया है।
  • येचुरी ने कहा कि ज्वैलर्स खुलेआम पैसे कनवर्ट करने की बात कह रहे हैं। आप ब्लैकमनी को बाहर लाना चाहते हैं या फिर उसे व्हाइट में कनवर्ट करने का मौका देना चाहते हैं। छोटी मछलियां मर रही हैं और मगरमच्छ आराम से अपनी जिंदगी जी रहे हैं।
  • अगर तैयारी पूरी होती तो भावनात्मक ड्रामा नहीं करना पड़ता: मायावती
  • आप क्या सोचते हैं 500, 1000 के नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा? अब 2,000 के नोटों से और बढ़ेगा भ्रष्टाचार : सीताराम येचुरी(राज्य सभा में)
  • इस तरह से कालाधन खत्म नहीं होगा, कालाधन बाजार में घूम रहा है, जमा कर रखा नहीं गया है। बाजार में घूमते पैसे को नोटबंदी से रोकना मुश्किल: सीताराम येचुरी(राज्य सभा में)
  • नोटबंदी की सूचना घोषणा के पहले ही लीक हो गई थी, इसकी जांच होनी चाहिए। जांच समिति में हमारे जैसे व्यक्ति को शामिल करना चाहिए: शरद यादव
  • अरुण जेटली को पता नहीं था नोटबंदी का। अगर पता होता तो मुझे बता देते क्योंकि वह मेरे दोस्त हैं: शरद यादव
  • लाइनों में वे लोग खड़े हैं जो ईमान से पैसा कमा रहे हैं। बेईमान लोग चैन से हैं: शरद यादव
  • नोटबंदी से दलालों का रोजगार बढ़ गया है: शरद यादव
  • सरकार ने इतना न्यायसंगत तरीके से सोचा है कि बृद्ध, जवान, महिलाएं सभी एक साथ लाइन में खड़े हैं: शरद यादव
  • इस सरकार ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया: शरद यादव
  • सरकार ने ऐसा काम किया जैसे कि कोई चलती राजधानी ट्रेन से कूद पड़े: शरद यादव
  • नोटबंदी पर राज्यसभा में शरद यादव ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि कालाधन बंद हो।
  • नोटबंदी से बाबा रामदेव के टूथपेस्ट की बिक्री बंद हो जाएगी: रामगोपाल यादव
  • निजी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार्य करने की छूट होनी चाहिए: रामगोपाल यादव (राज्यसभा में)
  • किसानों को लूटा जा रहा है। उन्हें धान पर प्रति क्विंटल 500 रुपये का नुकसान हो रहा है: रामगोपाल यादव
  • गरीब हो या पैसे वाला बेटी के शादी के समय उसके मन में होता है कि धूमधाम से उसकी शादी करें। अब लोगों के पास दो ही विकल्प हैं, या तो शादी टालें या फिर तोड़ें: रामगोपाल यादव
  • शिवसेना और TMC के नेतागण नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने के लिए समूह में निकले।
  • 2 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
  • सपा के कोटे से राज्यसभा मेंबर रामगोपाल यादव ने सदन में कहा कि 86 फीसदी करंसी 500 और 1000 के नोटों में चल रही थी। RBI के पास सारे दस्तावेज थे।
  • ऐसा तो इमर्जेंसी के दौरान भी नहीं हुआ, आम आदमी भिखारी बन गया है : रामगोपाल यादव(राज्य सभा में)
  • 2014 से पहले जिस तरह घोटालों, भ्रष्टाचार से घिरा था, ये सभी जानते हैं। इसीलिए मोदी को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया। भ्रष्टाचार, ब्लैकमनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पहले दिन से जारी थी और जो ये निर्णायक कदम देश हित मेें उठाया गया उसकी पूरे सदन को सराहना करनी चाहिए।
  • मुझे लगता था नोटबंदी मुद्दे पर सभी दल सरकार के साथ आएंगे, लेकिन पर समझ नहीं आ रहा कि पार्टियां इसका विरोध क्यों कर रही हैं। कहीं दल डर तो नहीं गए कि इस मुद्दे पर सरकार का फैसला लोगों को पसंद आ रहा है : पीयूष गोयल, ऊर्जा मंत्री
  • मायावती ने कहा, ''वित्त मंत्री चेहरे से हमेशा दुखी लगते हैं।'
  • ये नादिर शाही सरकार है, मनमानी कर रही है-आनंद शर्मा
  • हर आपका वायदा, जो सपने आपने दिखाए, पीएम और सरकार ने हिंदुस्तान नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की। आप एक ऐसी दुनिया दिखा रहे हैं, जब बेरोजगारी भुखमरी बढ़ रही है, तब कि अच्छे दिन आ गए। पुरानी चीजों पर पर्दा डाल दिया और नई चीज सनसनीखेज तरीके से लेकर आ गए।
  • राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने 2000 के नए नोट को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। कहा ऐसा नोट चूरन के साथ मिला करता था
  • हर चीज पर सर्जिकल स्ट्राइक हो रही है... पाक को घर में घुसकर मारो, बदला लेना है... कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक हो गई... यह क्या सर्जिकल स्ट्राइक हुई। पहले तो सवाल यह है कि आपके पास सूचना है कि स्विस बैंक में किसका पैसा है।
  • यह कैसा देश आप बना रहे हैं। पैसा हमारा और आप उसे निकालने के लिए भीख मांगने को मजबूर हो जाए।
  • आपने(PM ने) रकम पर सीमा लगा दी है। इससे लाखों सैलानियों का पैसा फंस गया है। पूरी दुनिया के बड़े देशों ने अपने नागरिकों को अडवाइजरी भेज दी है कि भारत जाने से पहले एक बार सोचो तो।
  • मोदी जी किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है।
  • राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी नागरिकों को बिना वॉर्निंग को अपराधी बना दिया गया है।
  • राज्यसभा में विपक्ष मे जमकर हंगामा किया।
  • 500 और 1000 के नोट बंद करने के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी।
  • मायावती ने कहा कि बीजेपी ने अपना कालाधन सफेद कर लिया।
  • राज्यसभा में नोटबंदी पर बहस, टीएमसी, कांग्रेस, जेडी(यू) और लेफ्ट पार्टियों ने दिया स्थगन प्रस्ताव।
  • लोकसभा का पहला दिन नहीं रहे पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
  • लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
  • पीएम मोदी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वो नोटबंदी नहीं, इसे लागू करने के तरीके के खिलाफ हैं।
  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने संयुक्त संसदीय समिति(JPC) से मामले की जांच कराए जाने की मांग की।
  • संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि इस सत्र में बहुत ही अच्छी चर्चा होगी और सभी विषयों पर चर्चा होगी। दलों की राजनीतिक आर्थिक आधार पर होगी।
  • देशहित में सभी दलों का साथ जरूरी: पीएम मोदी
  • पिछले सत्र में जीएसटी जैसा महत्वपूर्ण बिल पास हुआ था। यह बड़ा कदम था। मैंने तब सभी पार्टियों का धन्यवाद दिया था; पीएम मोदी

शीतकालीन सत्र में नोटबंदी पर विपक्ष उठाएगा सवाल

  • संसद में कांग्रेस की राज्यसभा के लिए रणनीतिक बैठक जारी
  • हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हम अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए हमें किसी भी मुद्दे पर चर्चा में कोई समस्या नहीं है: वेंकैया नायडू

English summary
As his government braced for a stormy start Today to the winter session of Parliament over its demonetisation decision, here is latest updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X