क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाफिज सईद की रिहाई पर भारत ने पाक को लगाई लताड़, फिर हो सकती है गिरफ्तारी

रविश कुमार ने कहा कि हाफिज सईद की रिहाई ने एक बार फिर से पाकिस्तान सरकार की गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद मिली रिहाई पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान ऐसा कर के प्रतिबंधित आतंकवादियों को 'मुख्यधारा' में लाने की कोशिश कर रहा है। वहीं अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान पर दबाव डाल रहे हैं। इस चौतरफा दबाव से पाकिस्तान सकते में आ गया है। खबर है कि पाकिस्तान अब एक बार फिर हाफिज को किसी दूसरे केस में हिरासत में लिए जाने पर विचार कर रहा है।

हाफिज सईद की रिहाई पर भारत ने पाक को लगाई लताड़, फिर हो सकती है गिरफ्तारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई को शर्मनाक बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'यह साफ है कि आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अब उसका असली चेहरा सबके सामने है।' मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई ने पाकिस्तान को एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का सिर्फ ढोंग करता है।

रवीश कुमार ने कहा कि हाफिज सईद की रिहाई ने एक बार फिर से पाकिस्तान सरकार की गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में आतंकियों को मुख्यधारा में शामिल किए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'भारत, बल्कि पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय संयुक्त राष्ट्र के घोषित आंतकी के रिहा होने को लेकर आक्रोश में है।' गौरतलब है कि हाफिज सईद की नजरबंदी को बढ़ाए जाने की पाकिस्तान सरकार ने अपील की थी, जिसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जूडिशियल रिव्यू बोर्ड ने खारिज करते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी उसने मिलने पाकिस्तान जाने वाली है इस दौरान भारत ने पाकिस्तान से उनकी सुरक्षा की गांरटी मांगी है साथ ही कहा है कि पाकिस्तान में प्रवास के दौरान उनके साथ भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि के साथ होगा।

Gujarat Assembly Election 2017 :'मोदी को माइनस कर दो गुजरात में बीजेपी केवल पहुंचेगी 50 तक'Gujarat Assembly Election 2017 :'मोदी को माइनस कर दो गुजरात में बीजेपी केवल पहुंचेगी 50 तक'

Comments
English summary
Pakistan mainstreaming terrorists: Outraged India reacts to Hafiz Saeed's release
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X