क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिसोदिया ने कहा- किसानों के लिए 24 घंटे काम कर रहे सीएम, नहीं होने देंगे अन्‍याय

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सिंघु बार्डर के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में दिल्ली सरकार की ओर से माता गुजरी व चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित कीर्तन दरबार 'सफर ए शहादत' का आयोजन करवाया जा रहा है। रविवार की शाम यहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे। यहां मौजूद किसानों को सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने किसानों के कई वीडियो को सुना है। बहुत ही अच्‍छे तरह से संविधान को समझा देते हैं। इनको सारा कानून पता है।

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिसोदिया ने कहा- किसानों के लिए 24 घंटे काम कर रहे सीएम, नहीं होने देंगे अन्‍याय

जितना इनको पता है उतना केंद्र के मंत्रियों को भी पता नहीं होगा। इसके बाद उन्‍होंने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं यह चैलेंज देता हूं कि केंद्र सरकार के सबसे बड़े मंत्री आ जाएं और किसान नेता आएं। दोनों के बीच में खुली बहस हो जाए। फिर देखिएगा कि किसानों को गुमराह कौन कर रहा है। पब्‍लिक डिबेट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

दिल्ली सरकार की ओर से किये गये इंतजामों के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं आज सारी सुविधाओं का जायजा लेने आया हूं. बायो-टॉयलेट्स बनाए हैं इनमें साफ-सफाई ठीक है। पानी की व्यवस्था की है लेकिन पानी अंदर आंदोलन स्थल तक जा नहीं पा रहा तो इसके लिए मोटर लगाकर अंदर पानी पहुंचाने का इंतज़ाम किया जाएगा। किसानों का कहना है कि इंतजाम से वह संतुष्ट हैं, मैं लगातार संपर्क में हूं। हमारे एमएलए जरनैल सिंह कल रात में यहीं पर सोए हैं किसानों के समर्थन में। हमारे सारे वॉलिंटियर्स सारे कार्यकर्ता और सेवा में लगे हुए हैं।

वहीं डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे सीएम किसानों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। सभी दबावों के बावजूद, स्टेडियम जेलों में परिवर्तित नहीं हुए थे। यह इतिहास का एक काला धब्बा होता अगर हम ऐसा करते।

दिग्गज बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा अस्पताल में भर्ती, कुछ महीने पहले हुआ था ब्रेन हैमरेजदिग्गज बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा अस्पताल में भर्ती, कुछ महीने पहले हुआ था ब्रेन हैमरेज

Comments
English summary
Our CM has been working 24 hours to make efforts to reduce the troubles faced by the farmers: Manish Sisodia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X