क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अग्निपथ' पर विपक्षी दलों में नाराजगी, रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, रखी अपनी मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 जुलाई। सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर विरोध के बाद सदन में सरकार की प्रतिक्रिया पर विपक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है। योजना को लेकर आशंका व्यक्त करने के बाद अब विपक्ष की ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा गया है।

Defence Minister and Opposition Leader

विपक्षी दलों के नेताओं ने अग्निपथ योजना पर उठाई गई चिंता के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया से नाखुश विपक्षी दलों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर योजना को वापस लेने की मांग की है। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। बैठक में सशस्त्र बलों की नई भर्ती योजना अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर चिंता व्यक्त की।

दरअसल, रक्षा मंत्री सोमवार को संसद में रक्षा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें भाजपा के चार सांसदों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 12 सांसद मौजूद थे। जिसमें टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और सौगत रॉय, राकांपा से सुप्रिया सुले, कांग्रेस से रजनी पाटिल, शक्ति सिंह गोहिल और मनीष तिवारी, राजद से एडी सिंह और भाजपा से रंजनबेन भट्ट और राम भाई मोखरिया के साथ सेना प्रमुख मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और तीनों सेनाओं के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना को लेकर आपत्ति की। विपक्ष की ओर से कहा गया कि सेना एक रणनीतिक इकाई है और यह देश की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। इसलिए यदि कोई व्यक्ति चार साल तक यूनिट में काम करता है और फिर चला जाता है तो क्या आश्वासन है कि वह देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के विरुद्ध FIR दर्ज करने की मांग, NCPCR ने लगाए ये आरोप

बैठक के बाद टीएमसी सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने कहा कि सरकार हमारे किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम नहीं थी। इसलिए विपक्ष के छह सदस्यों ने राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उनसे देश भर में व्यापक विचार-विमर्श करने ओर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई।

Comments
English summary
apposition parties wrote a letter to the Defense Minister Rajnath Singh regarding Agnipath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X