क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरनेशनल ब्रांड फैशन के नाम पर बेच रहा है 'दादा जी का निक्कर', कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि जिस बोरे को हम घर के कोनों में फेंक देते हैं, वो विदेशों में मॉडिफाई करके 1000-1500 रुपये के बेचे जा रहे हैं, लेकिन अब उससे भी ज्यादा दिलचस्प मामला सामने आया है। भारत के गांवों में बड़े-बुजुर्ग जो निक्कर पहनते थे, उसका दाम सैकड़ों गुना बढ़ाकर उसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इस पर लोग भी जमकर मजे ले रहे।

ट्विटर यूजर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

ट्विटर यूजर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

ट्विटर पर अरशद वहीदो नाम के यूजर ने दो स्क्रीनशॉट शेयर किए। इसमें एक शॉर्ट्स का है। ये शॉर्ट्स ठीक उसी तरह से है, जैसे गांवों में बड़े-बुजुर्ग पहनते हैं। आमतौर पर ये 70-100 रुपये के बीच तैयार हो जाता है, लेकिन इसकी ऑनलाइन कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। स्क्रीनशॉट के मुताबिक Kobe कंपनी के इस शॉर्ट्स की कीमत 15000 रुपये है।

11 हजार दूसरे शॉर्ट का दाम

11 हजार दूसरे शॉर्ट का दाम

इसके अलावा एक दूसरे शॉर्ट का दाम यूजर ने शेयर किया है। उसमें मॉडल शॉर्ट के साथ एक सिंपल सी शर्ट पहने रहता है। ये भी Kobe कंपनी की है और इसकी ऑनलाइन कीमत 11,450 रुपये है। हालांकि उन्होंने उस वेबसाइट का नाम नहीं बताया, जिस पर इसकी बिक्री हो रही, लेकिन लोग इसको तेजी से शेयर कर रहे।

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा कि देखा दादा जी के चड्ढे का कमाल, उसने सब्यसाची और एचएंडएम को भी फेल कर दिया। एक दूसरे शख्स ने लिखा कि हमारे पास बहुत सी अनमोल चीजें हैं, लेकिन हम उसकी वैल्यू नहीं समझते। अब बड़े शहरों और विदेशों में कंपनियां उसकी वैल्यू समझ रहीं, इसी वजह से ये सब महंगे दाम पर बेचे जा रहे हैं।

बासमती की बोरी 1100 रुपये की

बासमती की बोरी 1100 रुपये की

कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर नुराहन नाम की महिला ने एक पोस्ट डाली थी। उस पोस्ट में बताया गया कि रॉयल बासमती चावल की खाली बोरी को 15 डॉलर में बेचा जा रहा है। भारत के हिसाब से देखें तो ये 1100 रुपये से ज्यादा की होगी। नुराहन ने लिखा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये बोरी इतनी ज्यादा महंगी बिक रही है।

Amazon offer: अमेजॉन प्राइम डे सेल में FREE में जीत सकते हैं iQOO Neo 6 स्मार्टफोन, फैशन ब्रांड पर भी छूटAmazon offer: अमेजॉन प्राइम डे सेल में FREE में जीत सकते हैं iQOO Neo 6 स्मार्टफोन, फैशन ब्रांड पर भी छूट

Comments
English summary
online shoping Grandpa shorts sold for 15000, pics viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X