क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक साल की बच्ची ने निगल लिया ईयररिंग, डॉक्टरों ने 8 दिन बाद बाहर निकाला

घर में खेलते वक्त एक बच्ची मे ईयररिंग को निगल लिया, जो 8 दिनों तक उसके गले में अटका रहा। मुंबई में एक साल की बच्ची ने खेलते वक्त ईयररिंग निगल लिया, जिसे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

Google Oneindia News

मुंबई। घर में खेलते वक्त एक बच्ची मे ईयररिंग को निगल लिया, जो 8 दिनों तक उसके गले में अटका रहा। मुंबई में एक साल की बच्ची ने खेलते वक्त ईयररिंग निगल लिया, जिसे उसकी तबीयत बिगड़ गई। लड़की को म्यूनिसिपल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक्स-रे में कुछ भी साफ निकलकर नहीं आया। इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में लड़की के गले में फंसा ईयररिंग बाहर निकाला गया। लड़की की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Earrings

मुंबई में एक साल की बच्ची ने खेलते-खेलते ईयरिंग को निगल लिया, जो उसके विंडपाइप में जा फंसी। ईयरिंग गले में फंसने से बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे कफ हो गया। सांस लेने में परेशानी, कफ से इंफेक्शन हो गया जिसके बाद बच्ची को बुखार भी आ गया। बच्ची को लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जब बच्ची का एक्स-रे कराया गया, तो उसमें कुछ भी सामने निकल कर नहीं आया।

एक्स-रे में बच्ची के गले में कोई चीज फंसी नहीं दिखाई दिया। लड़की की हालत गंभीर होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। इसके बाद भी जब तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल में बच्ची को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर 3 दिन तक रखा गया। बच्ची की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसके बाद उसे बीजे वाडिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक्स-रे में ईयररिंग का पता चला।

डॉक्टरों ने बच्ची की सर्जरी किए बिना ही ईयररिंग को उसके विंडपाइप से बाहर निकाल लिया। डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कोपी के जरिये उसके गले में फंसा ईयररिंग निकाला। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वो आराम से सांस भी ले पा रही है और खाना भी ठीक से खा रही है।

ये भी पढ़ें: कहानी ईदगाह: ईद के मौके पर पढ़िए, मुंशी प्रेमचंद की मशहूर कहानी

Comments
English summary
One-Year-Old Toddler Swallowed Earrings, Doctor Removed It From Windpipe After Eight Days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X