क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Monsoon में और खतरनाक हो जाएगा कोरोना वायरस, सामने आई डराने वाली स्टडी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के लिए मानसून सीजन परेशानी का सबब बन सकता है और मरीजों की संख्या में चौतरफा इजाफा होने की आशंका है, जिसके लिए काफी सतर्क रहना जरूरी है, ये कहना हमारा नहीं बल्कि इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी बॉम्‍बे की स्टडी का है, जिसमें कहा गया है कि मानसून के मौसम में कोरोना का संक्रमण और तेजी से बढ़ सकता है, स्टडी के मुताबिक ह्यूमिडिटी बढ़ने पर वातावरण में कोरोना अधिक समय तक रह सकता है।

Monsoon में और खतरनाक बन जाएगा कोरोना वायरस

Monsoon में और खतरनाक बन जाएगा कोरोना वायरस

यह स्टडी आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर रजनीश भारद्वाज और अमित अग्रवाल ने मिलकर की है, दोनों प्रोफेसर ने कोरोना वायरस मरीज की छींक से निकलने वाले ड्रापलेट को सुखाया और उसके बाद उसकी तुलना ड्राई प्लेस में रहने वाले वायरस से की, जिसमें उन्होंने पाया कि नमी वाले इलाके में वायरस के रहने की क्षमता 5 गुना तक ज्यादा थी, इस स्टडी के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अब तो मानसून सीजन शुरू ही हो गया है, देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है और कहीं पर देने वाला है ऐसे में सही में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

यह पढ़ें: 24 घंटे के अंदर ओडिशा में दस्तक दे सकता है Monsoon, भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारीयह पढ़ें: 24 घंटे के अंदर ओडिशा में दस्तक दे सकता है Monsoon, भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

Recommended Video

COVID-19: Asymptomatic लोगों से Corona का खतरा कम वाले बयान पर WHO की सफाई | वनइंडिया हिंदी
कुछ लोगों को इस स्टडी पर यकीन नहीं है ...

कुछ लोगों को इस स्टडी पर यकीन नहीं है ...

हालांकि कुछ लोगों को इस स्टडी पर यकीन नहीं है उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि कोरोना ड्रॉपलेट को सूखने में सबसे कम समय सिंगापुर में लगा है जबकि सबसे ज्यादा समय न्यूयॉर्क में लगा है, अमेरिकन इंस्‍टीट्यूट ऑफ फिजिक्‍ट के पीर-रिव्‍यूड जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी, मियामी और लॉस एंजेल्‍स में भी ड्रॉपलेट्स जल्‍दी सूख रही थीं।

केवल मुंबई के लिए है ह्यूमिडिटी फैक्टर

IIT बॉम्बे के प्रोफेसर की स्टडी केवल मुंबई के लिए सही साबित हो सकती है क्योंकि वहां ह्यूमिडिटी का फैक्टर काम कर सकता है क्योंकि यहां 80 प्रतिशत ह्यूमिडिटी हो जाती है लेकिन ये हर जगह सही नहीं साबित हो सकती है।

जारी है कोरोना का कहर

जारी है कोरोना का कहर

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में अभी तक 135206 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 133632 हैं। बुधवार को कोरोना वायरस के 9985 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 276583 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7745 हो गया है।

इस मामले में ब्राजील से आगे निकला भारत

इस मामले में ब्राजील से आगे निकला भारत

पिछले दो हफ्ते में भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुना इजाफा हुआ है अगर पिछले दो सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष-5 देशों में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में घटते संक्रमण के मुकाबले भारत और ब्राजील में इसकी गति बहुत तेज रही है, सबसे ज्यादा चिंता इंडिया की है, जहां दो सप्ताह पहले ब्राजील से पीछे रहने के बाद इस सप्ताह नए संक्रमण की दर उससे भी आगे निकल गई है, जो कि अच्छा संकेत नहीं है

यह पढ़ें: जानिए कौन हैं मो. रियास जिनसे केरल के सीएम की बेटी करने जा रही हैं शादी?यह पढ़ें: जानिए कौन हैं मो. रियास जिनसे केरल के सीएम की बेटी करने जा रही हैं शादी?

Comments
English summary
Coronavirus is going to be more Dangerous in Monsoon because lowerhumidity had a lesser spread of Covid-19 infection says IIT Bombay Study.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X