क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में आज से Odd-Even लागू, सीएम केजरीवाल ने किया ये Tweet

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi में लागू हुई Odd-Even Scheme,Rule Break करने पर होगा 4,000 का Fine | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो चुकी है, जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया है। आज से दिल्ली में यह फॉर्मूला लागू कर दिया गया है। परिवहन मंत्रालय के कार्यालय से निर्देश जारी करके कहा गया है कि दिल्ली में तकरीबन 1000 इलेक्ट्रिक कारें है जिन्हें इस फॉर्मूले से छूट दी गई है। परिवहन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इलेक्ट्रिक कारों के संचालन से पर्यावरण पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, लिहाजा इन्हें सड़क पर चलने की छूट दी जाएगी।

delhi

केजरीवाल की अपील

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके लिखा कि नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखायेगी।

15 नवंबर तक लागू रहेगा

दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा। आज से ऑड तारीख पर ऑड नंबर की कार और ईवन तारीख पर ईवन नंबर की कारों को दिल्ली की सड़क पर चलने की अनुमति होगी। इस नियम का उल्लंघ करने वालों से 4000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। यह नियम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा। हालांकि इस फॉर्मूले से दो पहिया वाहनों को बाहर रखा गया है। सीएनजी से चलने वाली सभी गाड़ियों इस फॉर्मूले के तहत आएंगी।

कार्यालयों के समय में परिवर्तन

दिल्ली सरकार के इस फॉर्मूले के साथ ही तमाम सरकारी कार्यालयों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। आज से प्रदेश में 21 विभाग सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे, जबकि कुछ विभाग 10.30 बजे से 7 बजे तक खुलेंगे। इस फॉर्मूले के लागू होने से लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक वाहनों को चलाने का योजना बनाई है। इन दिनों दो हजार अतिरिक्त बसों को किराए पर लेकर चलाया जाएगा। डीटीसी के निजी ऑपरेटरों को दिल्ली सरकार इन बसों में कंडक्टर उपलब्ध कराएगी। साथ ही बस से प्राप्त होने वाले राजस्व को अपने पास रखेगी। हालांकि बस के संचालकों का इंतजाम बस के मालिक को करना होगा।

महिलाओं को छूट

सरकार ने दिल्ली में महिलाओं को इस फॉर्मूले में छूट दी है। जो महिलाएं 12 साल के बच्चों के साथ सफर कर रही हैं उन्हें इस स्कीम में छूट मिलेगी। बता दें कि सरकार ने इस बार प्राइवेट सीएनजी कारों पर भी इस फॉर्मूले को लागू करने का फैसला लिया है। दिल्ली की हवा में सास लेना काफी मुश्किल हो रहा है। यहां प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें- शख्स ने वापस लौटाए 40 हजार रुपए, ईनाम के तौर पर लिया सिर्फ बस का किरायाइसे भी पढ़ें- शख्स ने वापस लौटाए 40 हजार रुपए, ईनाम के तौर पर लिया सिर्फ बस का किराया

Comments
English summary
Odd Even formula in Delhi bgins froom today electric cars will be exempted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X