क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना पर अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, 6 सुझाव दिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 मई: अब कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सुझाव दिए हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ऐसा ही कर चुके हैं और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस मसले पर अपनी मंशा जाहिर कर चुकी हैं। खड़गे ने अपनी चिट्ठ में पीएम मोदी को कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 6 सुझाव दिए हैं। उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि कोविड की वजह से 'सामान्य भारतीय अपनी जमीन, जेवर बेचने को मजबूर हुए हैं और अपनों का इलाज करवाने के लिए अपनी जमा-पूंजी खर्च कर रहे हैं।' उन्होंने प्रधानमंत्री से 'सामूहिक और सहमति' वाला दृष्टिकोण अपनाने की बात कहते हुए आरोप लगाया है कि 'लगता है कि (केंद्र ने) अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया है' इसलिए सिविल सोसाइटी और नागरिक समूह 'असाधारण राष्ट्रीय लड़ाई' लड़ रहे हैं।

Congress leader Mallikarjun Kharge wrote a letter to PM Modi after Rahul and Sonia Gandhi on the covid crisis and gave 6 suggestions

खड़गे ने पीएम मोदी को दिए 6 सुझाव
उन्होंने केंद्र सरकार से सर्व-दलीय बैठक बुलाने की मांग करते हुए 'महामारी से निपटने के लिए एक समग्र ब्लूप्रिंट तैयार करने' और कोविड वैक्सीन के लिए आवंटित 35,000 करोड़ रुपये में से सभी भारतीयों का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने केंद्र से वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 'अनिवार्य लाइसेंसिंग का लाभ उठाने ', महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों पर- मसलन, वैक्सीन से (5 फीसद), पीपीई किट (5 और 12 फीसदी), एंबुलेंस (28 फीसदी) और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से (12 फीसदी) टैक्स हटाने की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने विदेशों से मिली राहत सामग्री के वितरण में भी तेजी लाने और मनरेगा के तहत बेरोजगार प्रवासी मजदूरों का न्यूनतम भुगतान भी 100 से 200 कार्य दिवस के आधार पर करने की मांग की है।

राहुल और ममता भी लिख चुके हैं चिट्ठी
गौरतलब है कि खड़गे से पहले कांग्रेस पार्टी में उनके बॉस राहुल गांधी भी पीएम मोदी को इसी तरह की चिट्ठी लिख चुके हैं और सोनिया गांधी एक बयान जारी कर सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री को खत लिखकर अपने प्रदेश में ऑक्सीजन संकट को लेकर आगाह कर चुकी हैं और मेडिकल उपकरणों से टैक्स हटाने की मांग कर चुकी हैं। इस बीच पीएम मोदी ने कोविड से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों के नेताओं से आज बात कर चुके हैं, जिनमें पंजाब, बिहार, कर्नाटक और उत्तराखंड के नेता और मुख्यमंत्री शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- अगर डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह चाहते हैं, तो सरकार के तीन महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर ध्यान में रखिएइसे भी पढ़ें- अगर डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह चाहते हैं, तो सरकार के तीन महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर ध्यान में रखिए

केंद्र ने लिए कई अहम फैसले
इस बीच कोविड के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट के भी मरीजों के अस्पतालों में कहीं पर भी दाखिले, नई दवा की मंजूरी और ऑक्सीजन सप्लाई का नेशनल ऑडिट करवाना शामिल है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 37,36,648 हो चुकी है।

Comments
English summary
Congress leader Mallikarjun Kharge wrote a letter to PM Modi on the covid crisis and gave 6 suggestions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X