क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, बर्फ से ढके महादेव धाम का प्रकृति ने किया श्रृंगार, सात लाख प्लस व्यूज

क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर। नॉर्वे के राजनयिक ने दिखाया महादेव के सबसे ऊंचे धाम का अलौकिक नजारा। मात्र 48 घंटे में वीडियो पर सात लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। Norway diplomat Erik Solheim Shiva temple

Google Oneindia News

नई दिल्ली / देहरादून, 04 अक्टूबर : नॉर्वे के राजनयिक Erik Solheim ने भगवान शिव के मंदिर की वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने बताया है कि ये दुनिया में भगवान शिव का सबसे ऊंचा मंदिर है। एरिक सोलेहम ने भगवान शिव का मंदिर तुंगनाथ महादेव का जो वीडियो शेयर किया है, इसे 48 घंटे से भी कम समय में सात लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अलौकिक एहसास दिलाने वाला महादेव का ये मंदिर बर्फ की सफेद चादर से ढका है। मानो खुद प्रकृति ने देवाधिदेव महादेव का श्रृंगार किया है। वीडियो में कमाल का एरियल व्यू दर्शकों को लुभा रहा है।

'दुनिया के सबसे ऊंचे' शिव मंदिर का एरियल शॉट

'दुनिया के सबसे ऊंचे' शिव मंदिर का एरियल शॉट

नॉर्वे के राजनयिक एरिक सोलहेम ने 'दुनिया के सबसे ऊंचे' शिव मंदिर का एरियल शॉट शेयर किया। वायरल वीडियो इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहा है। 'दुनिया के सबसे ऊंचे' शिव मंदिर की ये वीडियो सात लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है।

सबसे ऊंचे शिव मंदिर का ड्रोन वीडियो

सबसे ऊंचे शिव मंदिर का ड्रोन वीडियो

सोलहेम ने 2 अक्टूबर को ट्विटर पर वीडियो साझा किया। अब तक 7 लाख से अधिक बार देखे जा चुके वीडियो के बैकग्राउंड में भगवान शिव का भजन भी प्ले हो रहा है। सोलहेम ने जो वीडियो शेयर किया है वह हिमालय के सबसे ऊंचे शिव मंदिर का ड्रोन वीडियो है।

नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकरा

नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकरा

20 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देवाधिदेव महादेव का तुंगमाथ महादेव मंदिर बर्फ से ढका हुआ है। मंदिर के आसपास कुछ लोग भी देखे जा सकते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म केदारनाथ का 'नमो नमो' गाना भी बज रहा है।

राजनयिक के दावे पर सवाल

राजनयिक के दावे पर सवाल

राजनयिक एरिक सोलहेम ने वीडियो कैप्शन में लिखा, अतुल्य भारत ! उत्तराखंड में दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर.., 5000 साल पुराना माना जाता है ! हालांकि, कुछ ट्विटर यूजर्स ने एरिक के कैप्शन पर सवाल खड़े किए। लोगों ने कहा, राजनयिक का कैप्शन भ्रामक हो सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह सबसे ऊंचा शिव मंदिर नहीं है। मंदिर की संरचना भी निश्चित रूप से 5000 साल पुरानी नहीं है।

नीचे देखें सबसे ऊंचे शिव मंदिर का वायरल वीडियो-

तुंगनाथ महादेव मंदिर एक हजार साल पुराना

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह तुंगनाथ मंदिर है, उस ट्रेक को कभी नहीं भूल सकता जिसने मेरी सांसें लगभग बंद कर दी थीं, लेकिन बर्फ में नजारा बिल्कुल कमाल का है। बता दें कि तुंगनाथ महादेव मंदिर दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिरों में से एक है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचा माना जाने वाला यह शिव मंदिर करीब एक हजार साल पुराना माना जाता है। ऐसे में दुनिया का सबसे ऊंचे शिव मंदिर के दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें- दुर्गम हिमाचल में करोड़ों कमा रहे बागवान विक्रम रावत, वीराने में हरियाली और मिठास घोलने का पुरुषार्थये भी पढ़ें- दुर्गम हिमाचल में करोड़ों कमा रहे बागवान विक्रम रावत, वीराने में हरियाली और मिठास घोलने का पुरुषार्थ

Comments
English summary
Norwegian diplomat Erik Solheim shares aerial view of ‘world's highest’ Shiva temple. Viral video stuns Internet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X