क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में जल्द शुरू होगा ई-हाईवे, जानिए क्या होगी खासियत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 सितंबर। एक तरफ जहां लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सरकार बढ़ावा दे रही है और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रही है तो दूसरी तरफ सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अब इलेक्ट्रिक हाईवे की तैयारी कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि हम हाईवे पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करेंगे, जिसकी मदद से ना सिर्फ गाड़ियों को चार्जिंग का विकल्प मिलेगा बल्कि अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें- 'टोपीवालों के साथ कोई गठबंधन नहीं', गुजरात में AAP के साथ चुनाव लड़ने पर बोले BTP नेताइसे भी पढ़ें- 'टोपीवालों के साथ कोई गठबंधन नहीं', गुजरात में AAP के साथ चुनाव लड़ने पर बोले BTP नेता

सौर ऊर्जा पर जोर

सौर ऊर्जा पर जोर

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सौर ऊर्जा को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है और इसका पूरा समर्थन कर रही है। हम सौर ऊर्जा और पवन ऊर्चा के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के सभी विकल्पों पर काम कर रहे हैं। हम इस दिशा में इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने पर काम कर रहे हैं। जिसे सौर ऊर्जा के जरिए तैयार किया जाएगा, इसकी मदद से भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि को चार्ज किया जा सकेगा।

 क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे

क्या है इलेक्ट्रिक हाईवे

इलेक्ट्रिक हाईवे की बात करें तो इस शब्द का इस्तेमाल उस हाईवे के लिए किया जाता है जहां गाड़ियों को ऊर्जा की आपूर्ति हाईवे पर ही मुहैया कराई जाती है। यह ऊर्जा पावर लाइन के जरिए मुहैया कराई जाती है। गडकरी ने कहा कि सरकार सभी टोल प्लाजा पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है और इस दिशा में हर संभव मदद कर रही है। टोल प्लाजा को सौर ऊर्जा से लैस करने के लिए काम किया जा रहा है।

तेजी से हो रहा काम

तेजी से हो रहा काम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय प्रमुख हाईवे की पहचान का काम कर रहा है, इसको इस तरह से डिजाइन किया जाएगा ताकि यहां पर सौर ऊर्जा को मुहैया कराया जाए। एक पूर्ण रूप से विकसित बुनियादी ढांचा आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करता है और उसे तेजी से आगे बढ़ाता है। नितिन गडकरी ने कहा कि हम 26 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे विकिसत कर रहे हैं। पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान हाईवे पर काम को और तेज करेगा और अवरोध को कम करेगा।

ईवी पर गडकरी का जोर

ईवी पर गडकरी का जोर

गौर करने वाली बात है कि नितिन गडकरी पहले भी कई बार इलेक्ट्रिक वाहनों की बात कर चुके हैं। वह 2025 तक बड़ी संख्या में ईवी वाहनों को मार्केट में लाने की वकालत करते रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने कहा है कि अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। यही नहीं हाईवे पर टोल प्लाजा पर लोगों की सहूलियत के लिए फास्ट टैग के बाद अब इलेक्ट्रिक नंबर प्लेट योजना पर भी काम किया जा रहा है। जहां पर फास्ट टैग की भी जरूरत नहीं होगी।

Comments
English summary
Nitin Gadkari says E highway to introduce in India soon all you need to know.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X