क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

New vaccine policy:प्राइवेट अस्पतालों का 25% का कोटा जारी रहेगा, सर्विस चार्ज की रकम फिक्स होगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 जून: केंद्र सरकार ने आज से देश में एकबार फिर से भारत सरकार के जरिए ही वैक्सीन ड्राइव शुरू करने की घोषणा की है, जिसके मुताबिक सारी डोज अब खुद ही केंद्र सरकार खरीदेगी और उसे राज्यों को मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन, नई वैक्सीन नीति के तहत भी निजी अस्पतालों को मिलने वाला 25 फीसदी वैक्सीन का कोटा पहले की तरह जारी रहेगा। बता दें कि सोमवार शाम को राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।

प्राइवेट अस्पताल अधिकतम 150 रुपये ले सकेंगे सर्विस चार्ज

प्राइवेट अस्पताल अधिकतम 150 रुपये ले सकेंगे सर्विस चार्ज

प्रधानमंत्री की ओर से घोषित नई वैक्सीन नीति के तहत निजी अस्पतालों को दिया जाने वाला 25 फीसदी वैक्सीन डोज का कोटा जारी रखने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी के मुताबिक जो लोग पैसे देकर वैक्सीन लगवाना ताहते हैं, उनके लिए यह सुविधा जारी रखी गई है। पीएम मोदी ने कहा है कि, 'निजी अस्पताल 25 फीसदी वैक्सीन की खरीद जारी रख सकते हैं, लेकिन इसकी कीमत के ऊपर वो अधिकतम 150 रुपये ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे....और इसकी निगरानी का जिम्मा राज्य सरकारों के पास ही रहेगा।' पीएम मोदी ने कहा है कि वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेशों से उसकी खरीद की प्रक्रिया भी तेज की गई है।

Recommended Video

PM Address To Nation Updates: Free Vaccine से Free Ration तक, जानें पूरा अपडेट | वनइंडिया हिंदी
राज्यों को 25 फीसदी ही काम दिया गया था, लेकिन.....

राज्यों को 25 फीसदी ही काम दिया गया था, लेकिन.....

पीएम मोदी ने बताया कि 'कई राज्य सरकारों ने कहा कि वैक्सीन का काम डीसेंट्रलाइज्ड किया जाए और राज्यों पर छोड़ दिया जाए। तरह-तरह के स्वर उठे। वैक्सीनेशन के लिए एज ग्रुप क्यों बनाए गए....दूसरी तरफ किसी ने कहा कि उम्र की सीमा आखिर केंद्र सरकार ही क्यों तय करे। कुछ आवाजें तो ऐसी भी उठीं कि बुजुर्गों का वैक्सीनेशन पहले क्यों हो रहा है। कई तरह के दबाव बनाए गए। देश की मीडिया के एक वर्ग ने इसे कैंपेन के रूप में भी चलाया। आखिरकार चर्चाओं के बाद तय हुआ कि जब राज्य सरकारें चाहती हैं तो भारत सरकार को ऐतराज क्यों होना चाहिए। उनके आग्रह पर उन्हें 25 फीसदी का काम दिया भी गया।' पीएम मोदी ने कहा तब राज्यों को भी लगना शुरू हो गया कि इस काम में किस तरह की कठिनाइयां आती हैं। इसी के बाद केंद्र सरकार ने यह मिशन अपने दम पर ही चलाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ड्राइव में शहरी और ग्रामीण भारत की खाई हुई और चौड़ी, जानिए कैसे ?इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ड्राइव में शहरी और ग्रामीण भारत की खाई हुई और चौड़ी, जानिए कैसे ?

बच्चों के लिए दो वैक्सीन की ट्रायल जारी- पीएम मोदी

बच्चों के लिए दो वैक्सीन की ट्रायल जारी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा है कि विशेषज्ञों ने बच्चों को लेकर भी चिंताएं जताई हैं। इसके मद्देनजर दो वैक्सीन की ट्रायल जारी है। देश में नेजल वैक्सीन को लेकर भी रिसर्च चल रही है। इस बीच आईएमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर जेए जयलाल ने सेंट्रलाइज्ड वैक्सीनेशन पॉलिसी की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है, 'भारत सरकार की ओर से सबको वैक्सीन देने की महत्वपूर्ण घोषणा के लिए हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। आईएमए प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई वैक्सीनेशन ड्राइव की लगातार और सक्रिय तौर पर समर्थन कर रहा है।' इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को भी दीवाली तक बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इसके तहत 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाई जाएगी।


English summary
Prime Minister Narendra Modi has said that the vaccine quota of 25% of private hospitals will continue and the amount of service charge will also not exceed Rs 150
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X