नीतू चंद्रा का दावा फिल्म 'तनु वेड्स मनु' कंगना रनौत ने उनसे छीनी थी, बोलीं मुझसे छीनी गईं 6 फिल्में
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनू फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है। नीतू चंद्रा ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'तनु वेड्स मनु' कंगना रनोट से पहले साइन की थी। उन्होंने ये भी का कि एक्टर आर राघवन के कहने पर कंगना रनौत को ये फिल्म दे दी गई थी। बता दें आर. माधवन ने भी कहा कि 'तनु वेड्स मनु के लिए किसी अन्य एक्ट्रेस को चुना गया था लेकिन मैंने कंगना रनौत का नाम सजेस्ट किया था। इस पर नीतू ने कहा, 'वह अभिनेत्री मैं ही थी मैंने तनु वेड्स मनु साइन की थीl

नीतू चंद्रा ने कहा कि ऐसे चीजे होती है रहती है अब तक मुझे ऐसे ही 6 फिल्मों से निकाला गया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई किसी को रोल के लिए फोन नहीं करता था।मुझे ही अपने लिए फोन करना पड़ता था। नीतू ने कहा मैंने इस जर्नी में बहुत सी चीजें सीखी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चीजें सभी के साथ होती है लेकिन यह संघर्ष का हिस्सा होता हैl' नीतू ने माधवन के उस बयान के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'तनु वेड्स मनु' के लिए उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम सजेस्ट किया था। नीतू चंद्रा ने कहा माधवन की सिफारिश पर उन्हें तनु वेड्स मनु में कंगना रनौत ने बदल दिया था
बॉलीवुड की कुल 6 फिल्मों से निकाला गया
नीतू चंद्रा ने यह भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड की कुल 6 फिल्मों से निकाला गया है। एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने कहा इस प्रकार की चीजें सभी के साथ होती हैl ट्रैफिक सिग्नल' और 'ओय लकी, लकी ओय' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी नीतू से पूछा गया कि उन्होंने यह फिल्म आगे क्यों नहीं की। तो नीतू ने कहा आप कैसे करेंगे? यह मुझ पर निर्भर नहीं होता। मैं प्रोजेक्ट कैसे चलाती, किसी भी कारण से अगर निर्देशक को लगता है कि अभिनेता किसी और का रिकमेंडेशन कर रहा हैl तो मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आती, जहां मेरी बात सुनी जाएl' एक्ट्रेस ने कहा उन्हें किसी से बैर नहीं है ये मेरे भाग्य का हिस्सा है।उन्होंने बताया वह आनंद एल. राय से किसी और प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रही हैl
नीतू ने इसे 'नियति' तक कह डाला, और कहा कि वह किसी के प्रति कोई शिकायत नहीं रखती है। उसने कहा कि वह एक अन्य परियोजना के लिए निर्देशक आआनंद एल राय के साथ बातचीत कर रही थी, लेकिन यहां तक कि यह भी नहीं पता था। तनु वेड्स मनु ने एक सीक्वल बनाया, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी, और कंगना को ए-लिस्ट में शामिल किया।