क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहत की खबर, जून में 12 करोड़ डोज होगीं उपलब्ध

कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहत की खबर, जून में 12 करोड़ डोज होगीं उपलब्ध

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 मई: भारत में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 साल के ऊपर सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। लेकिन देश के कई राज्यों से वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही है। दिल्ली समेत कई राज्यों में 18 से 44 साल वालों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की कमी पर राहत वाली खबर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जून 2021 में राष्ट्रीय कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए लगभग 12 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध होंगी। देश में अब तक 21,20,66,614 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। वहीं पिछले एक दिन में 29 मई को 30,35,749 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है।

Coronavirus vaccine

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,मई 2021 में देश में 7,94,05,200 कोरोना वैक्सीन डोद नेशनल कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत उपलब्ध थी।

Recommended Video

Corona Vaccination: DR. Randeep Guleria -जुलाई में रोज 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य | वनइंडिया हिंदी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 30 मई 2021 के सुबह 10 बजे तक देश में अभी तक जितने लोगों को वैक्सीनेट किया गया है, उसमें 35.8 प्रतिशत लोग 60 साल से अधिक के हैं। वहीं 45 से 60 आयु वर्ग के 43.3 फीसदी हैं और 18 से 44 साल वाले लोगों की संख्या 20.9% है।

भारत में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी। जिसके तहत सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स और मेडिकल वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया। उसके बाद 70+ और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का अभियान चलाया गया। वहीं 01 मई 2021 से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। देश के कई राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है। देश के कई राज्यों के जिलों में फिलहाल 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेट नहीं किया जा रहा है। वहीं वैक्सीन की कमी की वजह से कई लोगों को दूसरी डोज भी नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों के होटलों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन पैकेज देने पर केंद्र सरकार सख्त, कार्रवाई की कही बातये भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों के होटलों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन पैकेज देने पर केंद्र सरकार सख्त, कार्रवाई की कही बात

देश में फिलहाल तीन वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के सहयोग से बनी कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। जिसमें से कोवैक्सीन और कोविशील्ड ही फिलहाल टीकाकरण केंद्रों पर मौजूद है।

English summary
Nearly 12 crore Coronavirus vaccine doses will be available in June 2021 said Health Ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X