क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम BTC चुनाव: बीजेपी को हुआ फायदा, बहुमत को लेकर अमित शाह ने कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जाने वाले बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। जिसमें बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) को 17 सीटें मिली हैं। वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) 12 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने नौ सीटों पर और कांग्रेस ने एक पर जीत हासिल की। 40 सीटों के लिए हुए चुनावों में बीपीएफ लीडिंग पार्टी बनी है, लेकिन किसी भी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार नहीं किया। वहीं असम में पार्टी के प्रदर्शन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने खुशी जाहिर की है।

Recommended Video

Assam BTC Election: BJP का UPPL और BTC के साथ गठबंधन | Prakash Javadekar | वनइंडिया हिंदी
Amit Shah

बीटीसी चुनाव पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि एनडीए ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनावों में बहुमत हासिल किया। हमारे सहयोगी यूपीपीएल, सीएम सोनोवाल समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। उन्होंने असम के लोगों को विश्वास दिलाया कि मोदी सरकार और बीजेपी नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। साथ ही इस जीत के लिए वहां के लोगों को धन्यवाद कहा।

बीजेपी के लिए क्या रहा खास?
पिछली बार बीटीसी चुनाव में बीजेपी ने सिर्फ एक सीट हासिल की थी। इस बार पार्टी ने जोर तो लगाया लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाई। फिर भी 9 सीटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी बनी, जबकि उसके प्रतिद्वंदी कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट पर संतोष करना पड़ा। वहीं पिछले 17 साल से बीटीसी पर शासन करने वाली बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को इस बार तीन सीटों का घाटा हुआ और वो भी बहुमत नहीं हासिल कर पाई। वैसे तो बीटीसी में 46 सीटें हैं, जिसमें से 6 लोग नामित किए जाते हैं, ऐसे में बहुतम का आंकड़ा 21 ही है।

नड्डा के बाद और अमित शाह से पहले मोहन भागवत पहुंचे कोलकाता, क्यों खास है RSS चीफ का ये दौरानड्डा के बाद और अमित शाह से पहले मोहन भागवत पहुंचे कोलकाता, क्यों खास है RSS चीफ का ये दौरा

यूपीपीएल से गठबंधन करेगी बीजेपी?
बीजेपी महासचिव दिलीप सैकिया ने कहा कि बीजेपी अगली बीटीसी परिषद बनाने के लिए यूपीपीएल के संपर्क में है। बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी ही सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों में बीजेपी नेताओं ने अपने सहयोगी दल बीपीएफ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

Comments
English summary
NDA secure majority in Assam Bodoland Territorial Council polls- Amit Shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X