क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कुछ नेता झूठ की मशीन की तरह, जब भी मुंह खोलते हैं धड़-धड़ AK 47 की तरह झूठ निकलता है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं। जब भी मुंह खोलते हैं धड़-धड़ AK 47 की तरह झूठ ही निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है। 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 'नमो ऐप' के जरिए कई शहरों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करने के दौरान कही। इस दौरान राजस्थान के टीकमगढ़, सीकर, कोटा के अलावा कोरबा, बुलंदशहर समेत कई और क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 'अगले महीने से अयोध्या में बनना शुरू होगा राम मंदिर, लखनऊ में बने मस्जिद' </strong>इसे भी पढ़ें:- 'अगले महीने से अयोध्या में बनना शुरू होगा राम मंदिर, लखनऊ में बने मस्जिद'

विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने साधा निशाना

विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं। जब भी मुंह खोलते हैं धड़-धड़ AK 47 की तरह झूठ ही निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है।' प्रधानमंत्री ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को विपक्ष के लगाए गए आरोपों का सामना करने के अलावा उनके झूठ का पर्दाफाश करने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता होने की वजह से उन्हें विषयों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे विपक्षी पार्टियों के नेताओं के झूठ को जनता के सामने बेनकाब कर सकें।

'नमो ऐप' के जरिए कई शहरों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से कर रहे थे बात

'नमो ऐप' के जरिए कई शहरों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से कर रहे थे बात

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हमारे हर कार्यकर्ता का संकल्प होना चाहिए, 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत'। #EaseOfDoingBusiness में भारत की रैंकिंग में सुधार पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि #EaseOfDoingBusiness में हमारे देश की रैंकिंग एक वर्ष में 100 से ऊपर चढ़कर 77वें नंबर पर आ गई है। यह #TeamIndia की वजह से संभव हुआ है। एक राष्ट्र के रूप में यह हमारी मजबूत होती अर्थव्यवस्था और तेज प्रगति का परिचायक है।

'आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है'

'आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है'

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जो शुरू से ही विविधता का अनुपम सौंदर्य बिखेरता रहा है। ये एक प्राचीन भूमि है जिसका अपना समृद्ध इतिहास है। लेकिन एक राज्य के रूप में ये अभी-अभी 18 साल का हुआ है। 18 साल का युवा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के दामन में उपलब्धियों की अनगिनत कहानियां हैं और इसी मजबूत नीव के बल पर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने में समर्थ है।

प्रधानमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी भाजपा सरकारों का विजन है कि हम जो भी करें, समग्रता में करें। हमारी सोच और हमारे काम का तरीका टुकड़े-टुकड़े में नहीं, चीज़ों को पूर्णता से करना है। हमने देश में एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उसमें इसी विचार का प्रवाह है। सरकारी कंपनियों के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि वे अपनी जरूरत की 25 प्रतिशत चीजें MSME सेक्टर से खरीदें। जिसमें से अब करीब 3% खरीद महिलाओं के स्वामित्व वाले MSME से ही किया जाना है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जिस ग्रामीण के घर अमित शाह ने खाया खाना, वो भाजपा छोड़ विरोधी दल में हुआ शामिल </strong>इसे भी पढ़ें:- जिस ग्रामीण के घर अमित शाह ने खाया खाना, वो भाजपा छोड़ विरोधी दल में हुआ शामिल

Comments
English summary
Narendra Modi targets Opposition in interaction with BJP workers says Kuch neta jhoot ki machine ki tarah.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X