क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेताओं की चापलूसी पर मोदी का अटैक, कहा पैर न छूएं सांसद, करें अच्छा काम

Google Oneindia News

narendra modi
नयी दिल्ली। जब से नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी संभाली है,रोज नए-नए नियमों और हिदायतों का लागू किया हैं। इस बार मोदी ने नेताओं की चापलूसी प्रवृति पर हमला करते हुए सांसदों को कड़ी हिदायत दी है कि वो उनके पैर ना छूएं। संसदीय दल की पहली मीटिंग में मोदी ने सांसदों को हिदायत दी कि वे सदन में बोलने से पहले पूरी तैयारी करके आएं और उनके समेत किसी सीनियर नेता के पांव न छुएं।

मोदी ने चरण वदंना करने के बजाए उन्हें अच्छा काम करने की सलाह दी। उन्होंने नेताओं को खूब मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि पार्टी के हालिया प्रदर्शन पर आत्ममुग्ध होने से भी बचें। मोदी जब सांसदों को संबोधित कर रहे थे तो पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे।

मोदी ने अपने सांसदों को जमीनी स्तर पर काम करने और उनसे जुड़ने को कहा और कहा कि पार्टी के प्रदर्शन पर किसी आत्मसंतोष का ग्रहण नहीं करें। अपने संदेश में मोदी ने कहा कि भाजपा अब विपक्ष में नहीं है। ऐेसे में जमीनी स्तर पर सरकार का संदेश ले जाने और उसके कार्यक्रमों को सामने रखने की अहम जिम्मेदारी भाजपा सांसदों की हैं।

संसद के केंद्रीय कक्ष में 20 मिनट के अपने भाषण में मोदी ने कहा कि सांसदों को जनता से जुड़ना चाहिए ताकि वो उनकी समस्याओं को बेहतर ढ़ंग से समझ सके और उसका उचित निदान कर सकें। मोदी ने सांसदों को ये भी सलाह दी कि वे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में मदद करें और संसद की गरिमा को कायम रखते हुए सभी सत्रों में पूरी तरह से उपस्थित रहें।

मोदी ने सांसदों को अहम सलाह देते हुए कहा कि वे पार्टी के प्रवक्ता के रूप में मीडिया से बात ना करें बल्कि मीडिया के सामने अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाएं। उन्होंने अपने सांसदों को सदन में आने से पहले अपना होमवर्क ठीक से करने की सलाह दी।

English summary
At a meeting of the BJP's parliamentary party today, Prime Minister Narendra Modi reportedly handed out some advice to party MPs, including asking them to stop touching his or other senior party leaders' feet while greeting them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X