क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबर- केजरीवाल ने 'यहां' पर मोदी को हरा दिया

|
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनावी दांव-पेंच में भले ही मोदी और केजरीवाल हर दिन नई चुनौत‍ियों से जूझ रहे हों, पर सोशल मीडया साइट टि्वटर पर केजरीवाल ने मोदी को हरा दिया है। निजी सोशल मीडिया बिजनेस फर्म सिंंप्लीफाई-360 की रिपोर्ट में बीजेपी से पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनावी सीजन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय करार दिया गया है। हालांकि यूनिक टॉक‍िंग में केजरीवाल मोदी से कहीं आगे निकल गए हैं।

analysis2

analysis1

सर्वे में लोकप्रियता, बातचीत का केन्द्र, तस्वीरें व अन्य पहलुओं को आधार बनाया गया है। सभी नेताओं में मोदी को सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला उम्मीदवार बताया है।

नरेंद्र मोदी ने 76 एसएसआई का आंकडा छुआ है। लगभग 1,97,902 लोगों ने मार्च 2014 में मोदी के बारे में चर्चा की। मार्च में अकेले मोदी ने 15,29,796 का बज़ किएट किया। इसी जंग में 'आम आदमी' अरविन्द केजरीवाल यूनिक टॉक में मोदी से आगे व एसएसआई में दूसरे नंबर पर हैं। लगभग 2,20,069 लोगों के बीच केजरीवाल की चर्चा हुई व उन्होने 73 ऐसएसआई का आंकड़ा छू लिया है।

कांग्रेस की बात करें, तो पार्टी के चिराग राहुल गांधी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। राहुल की चर्चा में लगभग 79,713 लोग आए व उन्होंने 72 एसएसआई का आंकडा पार किया है। कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ख‍िसक गईं हैं। उन्होंने 71 ऐसएसआई के साथ सोशल मीडिया पर अपेक्षा से कम विजिटर बंटोरे हैं।

यह भी पढ़ें - पत्नी को है मोदी पर भरोसा

इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मनमोहन सिंह, शश‍ि थरूर, क्रमवार सूची में शामिल हैं। सूची में एनसीपी नेता शरद पवार,'आप' नेता योगेन्द्र यादव, बीजेपी के अम्रतसर से उम्मीदवार अरूण जेटली ने भी अपनी जगह बनाई है। चुनावी माहौल की गरमाहट में इस बार सोशल मीडिया आहूति डालने का काम कर रहा है।

राजनीति के इस आधुन‍िकीकरण में किसकी 'लहर' जीत में बदलेगी और कौन सा 'आम आदमी' सत्ता का ताज पहनेगा यह तो 16 मई को हम जानेंगे, पर फिलहाल सभी राजनैतिक दल ज़ोर-शोर से चुनावी नैया पार लगाने की कोश‍िश में हैं।

Comments
English summary
Narendra Modi and Arvind Kejriwal has topped the most favouravle candidates on twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X