क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिम कॉर्बेट घूमने आ रहे दिल्ली के पर्यटकों की इनोवा कार धनगढ़ी नाले में बही, महिला की मौत, दो लापता

Google Oneindia News

देहरादून। जिम कॉर्बेट पार्क घूमने दिल्‍ली से आई पर्यटकों की कार धनगढ़ी नाले में आए तेज बहाव में बह गई। कार बहने की खबर मिलते ही रेस्‍क्‍यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है। टीम ने 5 लोगों को सकुशल बचा लिया है लेकिन एक महिला की मौत हो गई है। वहीं पति-पत्‍नी लापता हैं। टीम उनकी तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को 795, शास्त्री नगर, दिल्ली निवासी सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित और रिश्‍तेदार विकास केडिया, उनकी पत्नी रचना केडिया, बेटी सुहानी, वान्या के साथ मरचूला सलोना रिजॉर्ट में जा रहे थे। जानिए फिर क्‍या हुआ

उफनाते धनगढ़ी नाले में इनोवा कार फंस गई

उफनाते धनगढ़ी नाले में इनोवा कार फंस गई

सभी रिजॉर्ट में पहुंचकर आराम करना चाहते थे। रास्ते में रिजॉर्ट की दूरी कम होने की बात कहकर सभी ने चालक से तेज चलने की बात कही। इसी दौरान चालक सोनू ने उफनाते धनगढ़ी नाले में इनोवा कार (डीएल-10सीएम-9142) डाल दी। पलक झपकते ही कार नाले में समा गई। नाले में कार बहते देख आसपास के लोगों ने प्रशासन को जानकारी देने के साथ खुद बचाव कार्य शुरू कर दिया। करीब आधा घंटे बाद नाले से सुधीर, अर्पित, सुहानी, वान्य, सोनू को सुरक्षित निकाला गया, जबकि शिखा गर्ग की मौत हो गई। विकास और उनकी पत्नी रचना पानी के तेज बहाव में ओझल हो गयी।

रात भर चलता रहा रेस्क्यू

रात भर चलता रहा रेस्क्यू

लापता पति-पत्नी को बचाने के लिए टीम रात भर रेस्क्यू करती रही। एसडीएम हर गिरी, एफएसएचओ किशोर उपाध्याय, एसआई जयपाल सिंह चौहान, लेखपाल हरीश चंद्र यादव मौके पर मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक लापता पति-पत्नी का कहीं पता नहीं चला है। आने-जाने वाले वाहनों को प्रशासन की टीम पानी का बहाव देखकर निकाल रहे थे। अधिकारियों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक धनगढ़ी नाले में पानी का बहाव अत्यधिक तेज था और दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी थी। ऐसे में एक स्थानीय चालक लोगों की गाड़ियों को नाला पार रहा था। उसे ऐसा करते देख दिल्ली के पर्यटकों ने भी उससे उनकी कार को भी पार कराने को कहा। इस पर स्थानीय चालक ने कार नाले में उतारी तो कार का एक पहिया सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरा। इससे कार एक तरफ झुक गई और नाले में अचानक पानी बढ़ गया। कार बहने लगी तो स्थानीय चालक किसी तरह कार से उतरकर निकल गया, लेकिन पर्यटक कार के साथ बह गए।

इस नाले में पहले भी हो चुका है हादसा, जान गंवा चुके हैं दिल्‍ली के पर्यटक

इस नाले में पहले भी हो चुका है हादसा, जान गंवा चुके हैं दिल्‍ली के पर्यटक

कॉर्बेट से सटा धनगढ़ी नाला काल बनकर बहता है। पिछले साल अगस्त में भी दिल्ली के एक परिवार के तीन लोगों को यहां अपनी जान गंवानी पड़ी। कुमाऊं और गढ़वाल की लाइफ लाइन के बाद भी इस नाले में पुल बनाने के प्रयास अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं।

<strong>Read Also- JNU से पढ़ी हैं BJP सांसद नामग्याल की पत्नी सोनम, कन्‍हैया कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान</strong>Read Also- JNU से पढ़ी हैं BJP सांसद नामग्याल की पत्नी सोनम, कन्‍हैया कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
Nainital: One Woman died, 2 Missing and 5 saved after Delhi tourust car swept away in Dhangarhi drain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X