क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां से ED की पूछताछ पर भावुक हुए रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पर लिखी पोस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी 75 वर्षीय मां मौरीन मंगलवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। इससे पहले वाड्रा ने अपने फेसबुक पर मां के साथ की एक फोटो के एक भावुक पोस्ट लिखी है। रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर उनकी 75 वर्षीय मां को परेशान करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि समझ नहीं आ रहा कि यह प्रतिशोध वाली सरकार इतना नीचे गिर जाएगी।बता दें कि, वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने बीकानेर जिले के कोलायत में 79 लाख में 270 बीघा जमीन खरीदकर तीन साल बाद 5.15 करोड़ में बेच दी।

प्रतिशोध वाली सरकार इतना गिर जाएगी

प्रतिशोध वाली सरकार इतना गिर जाएगी

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर अपनी बुर्जुग मां के साथ फोटो साझा करते हुए पोस्‍ट में लिखा, ईडी के सामने उपस्थित होने के लिए मैं और मेरी 75 साल की मां जयपुर में हैं। समझ नहीं आ रहा है कि एक बुजुर्ग को परेशान करने करने के लिए प्रतिशोध वाली सरकार इतना गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि कार दुर्घटना में उनकी बहन, डाइबिटीज से उनके भाई और पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से मैं अपनी मां को अपने अपने साथ रखता हूं ताकि उनकी उनकी देखभाल कर सकूं, लेकिन मेरी मां को भी अभियुक्‍त बना दिया गया। उनको परेशान और बदनाम किया जा रहा है।

चुनाव से 1 महीने पहले मुझे पूछताछ के लिए बुलाया

चुनाव से 1 महीने पहले मुझे पूछताछ के लिए बुलाया

वाड्रा ने अपने खिलाफ आरोपों की कानूनी वैधता पर सवाल खड़े करते हुए कहा, अगर कोई मुद्दा और गैरकानूनी बात थी तो इस सरकार ने चार साल और आठ महीने का समय क्यों लिया? वाड्रा ने कहा, आम चुनाव के लिए प्रचार शुरू होने से एक महीने पहले मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। क्या वे समझते हैं कि जनता नहीं जानती है कि यह चुनावी हथकंडा है? उन्होंने कहा कि वह कानून का सम्‍मान करते हैं और सच जरूर सामने आएगा।

<strong>राफेल पर राहुल का बड़ा हमला, कहा- अनिल अंबानी के 'मिडिल मैन' की तरह काम कर रहे थे पीएम मोदी</strong>राफेल पर राहुल का बड़ा हमला, कहा- अनिल अंबानी के 'मिडिल मैन' की तरह काम कर रहे थे पीएम मोदी

आखिरकार सच सामने आ ही जाएगा, ईश्‍वर हमारे साथ हैं

आखिरकार सच सामने आ ही जाएगा, ईश्‍वर हमारे साथ हैं

वाड्रा ने लिखा कि, वह कानून को मानने वाले एक शख्‍स हैं। वह घंटों की पूछताछ का सामना करने का दम रखते हैं। क्‍योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। वह सवाल का पूरे सम्मान और गरिमा के साथ जवाब देने के लिए तैयार हैं। यह वक्‍त भी जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगा, लेकिन जाते-जाते उन्‍हें मजबूत कर जाएगा। आखिरकार सच सामने आ ही जाएगा, ईश्‍वर हमारे साथ हैं। इस बीच, सोमवार रात प्रियंका गांधी भी उत्तरप्रदेश का दौरा छोड़कर पति रॉबर्ट वाड्रा से मिलने जयपुर पहुंचीं।

<strong> CBI के पूर्व अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव अवमानना के दोषी करार, SC ने लगाया एक लाख का जुर्माना</strong> CBI के पूर्व अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव अवमानना के दोषी करार, SC ने लगाया एक लाख का जुर्माना

Comments
English summary
My 75-year-old mother and me in Jaipur: Robert Vadra lashes out at Modi govt on Facebook
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X