क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई: हिंदू व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की मदद

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के मुंबई शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक मिसाल देखने को मिली है। यहां सिवड़ी क्षेत्र में 72 वर्षीय एक हिंदू व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मदद की है। लॉकडाउन के कारण मृतक व्यक्ति के रिश्तेदार यहां नहीं पहुंच पाए थे। बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीने से पांडुरंग उबाले लकवाग्रस्त थे। उनकी मौत सोमवार को सिवड़ी के जकरिया बंदर क्षेत्र में हो गई।

mumbai, muslims, muslim, hindu, muslim community, last rites, maharashtra, महाराष्ट्र, मुंबई, मुस्लिम, मुस्लिम समुदाय, हिंदू, अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र

वह काफी समय से मुस्लिम बहुल इलाके में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। सोमवार को उनकी मौत हो गई और मुंलुंड तथा बेलापुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार लॉकडाउन की वजह से यहां नहीं पहुंच सके। ऐसे में उबाले की पत्नी और बेटा अकेले अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने में असमर्थ थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने मुस्लिम पड़ोसियों को दी। जिसके बाद पड़ोसी मदद के लिए आगे आए और अर्थी भी उन्होंने ही बनाई।

इस परिवार की मदद करने वाले आसिफ शेख ने कहा, हम उबाले को लंबे समय से जानते थे। वह हमारे त्योहारों में और हम उनके त्योहारों में भी हिस्सा लेते थे। हम सभी उन्हें अलविदा कहने और अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए आगे आए हैं। इससे पहले बीते महीने भी उपनगरीय बांद्रा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने अपने हिंदू पड़ोसी को कंधा देकर उनके अंतिम संस्कार में मदद की थी। मृतक के रिश्तेदार लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।

बता दें देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है। ताकि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोका जा सके। पूरे देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले भी मुंबई से ही सामने आए हैं। ऐसे में यहां लॉकडाउन काफी सख्त लगा हुआ है। यहां कोरोना के मामलों की बात करें तो राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1026 केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 24,427 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 921 हो गया है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 14,947 मामले मुंबई और 2621 पुणे महानगरपालिका में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 5,125 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्पेन में 113 साल की महिला ने कोरोना वायरस को हराया, ऐसे जीती जिंदगी की जंगस्पेन में 113 साल की महिला ने कोरोना वायरस को हराया, ऐसे जीती जिंदगी की जंग

Comments
English summary
muslims help perform last rites of hindu neighbour in mumbai sewri area
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X