क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश खन्ना पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई के बाद अब बहन का भी हुआ निधन, आखिरी समय तक नहीं मिला ICU बेड

Google Oneindia News

मुंबई, 12 मई। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर सुनामी बनकर मरीजों की जान ले रही है। रोजाना सामने आ रहे तीन लाख से अधिक मामलों के चलते देशभर में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ये जानलेवा बीमारी प्रतिदिन हजारों लोगों से उनके प्रियजनों को छीन रही है, इस प्रकोप से फिल्म और टीवी जगत के सितारे अछूते नहीं हैं। कोरोना वायरस से शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह के बाद उनकी बहन के निधन की खबर सामने आ रही हैं। दुख की बात तो यह है कि ये खबर सच है।

मीडिया को दी बहन के निधन की खबर

मीडिया को दी बहन के निधन की खबर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी मौत की खबरों का खंडन करते हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते उन्होंने अपनी बहन को खो दिया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मुकेश खन्ना की बहन का दिल्ली में आईसीयू बेड समय पर ना मिलने की वजह से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मुकेश खन्ना की बहन कोविड से तो रिकवर हो चुकी थीं लेकिन बाद में उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, इस बीच अस्पताल में आईसीयू बेड ना मिलने के चलता उन्होंने दम तोड़ दिया।

आखिरी समय तक नहीं मिला आईसीयू बेड

आखिरी समय तक नहीं मिला आईसीयू बेड

मुकेश खन्ना ने बताया कि आखिरी समय तक हम बेड का इंतजाम करने में लगे रहे लेकिन हमें ऐसा कोई अस्पताल नहीं मिला जहां आईसीयू बेड खाली हो। समय पर उचित इलाज ना मिल पाने की वजह से बहन को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उन्होंने दम तोड़ दिया। मुकेश खन्ना के मुताबिक आज यानी बुधवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया लेकिन स्थिति इतनी खराब है कि मैं उनके आखिरी दर्शन भी ना कर सका। अपनी बहन को खोने के बाद मुकेश खन्ना शोक में डूब गए हैं।

कोरोना के चलते बड़े भाई का भी निधन

कोरोना के चलते बड़े भाई का भी निधन

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से मुकेश खन्ना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, कुछ सप्ताह पहले उनके भाई सतीश खन्ना का भी कोविड के चलते देहांत हो गया था। सतीश खन्ना पेशे से एक बिज़नेसमैन थे और उनकी उम्र 85 साल थी। भाई की मौत की खबर देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा था, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मेरे बड़े भाई सतीश खन्ना होम क्वारंटीन हो गए थे। 8 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी। शनिवार की दोपहर को भाई बेहद कमजोरी महसूस कर रहे थे और अपने बड़े बेटे की गोद में ही वो चल बसे।'

दो बार उड़ी मौत की अफवाह

दो बार उड़ी मौत की अफवाह

गौरतलब है कि कोरोना काल में दो बार मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह भी उड़ चुकी है, जिसका खंडन खुद उन्होंने किया था। मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयर कर कहा, मैं आप सबको ये बताने आया हूं कि मैं बिलकुल ठीक हूं। मैं इस अफवाह का खंडन करता हूं और इसकी निंदा भी करता हूं। मेरे साथ आप सबकी दुआएं हैं तो ऐसे में मुझे कुछ हो सकता है क्या?' मुकेश खन्‍ना ने वीडियो में आगे कहा सोशल मीडिया पर यही समस्या है कि लोग ऐसी खबरों को फैला देते हैं।आप लोगों को मेरी इतनी चिंता है इसके लिए आप लोगों का बहुत धन्यवाद।'

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IAS बोले- लोगों की मदद करने की जगह ड्रामा करते हैं अक्षय, ट्विंकल खन्ना ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Mukesh Khanna sister passed away due to Coronavirus Brother Satish Khanna also died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X