क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड को एक और झटका, 'मदर इंडिया' की एक्ट्रेस कुमकुम का निधन

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के लिए मंगलवार का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया। नया दौर और मदर इंडिया जैसी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस कुमकुम का मंगलवार को निधन हो गया है। कुमकुम की 86 साल की थीं। वह लंबे समय से बीमारी का सामना कर रही थीं। उनकी मौत के बारे में मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी। अभिनेत्री कुमकुम 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

आज सुबह 11 बजे कुमकुम ने अंतिम सांस ली

आज सुबह 11 बजे कुमकुम ने अंतिम सांस ली

कुमकुम के निधन पर मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, हमनें एक और रत्न खो दिया। मैं बचपन से उन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक शानदार कलाकार और एक शानदार इंसान..... भगवान आपकी आत्मा को शांति दें..... कुमकुम आंटी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमकुम घर पर रहकर ही वे उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज करा रही थीं और आज सुबह 11.00 बजे के करीब उन्होंने अपने घर में ही अंतिम सांस ली।

100 से अधिक फिल्मों में किया काम

100 से अधिक फिल्मों में किया काम

कुमकुम ने अपने करियर में करीब 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है।

 कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं

कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं

बिहार के शेखपुरा (अब) में 22 अप्रैल 1934 को जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त ने ही अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' में मौका दिया। गुरू दत्त उन दिनों फिल्म 'आर पार' बना रहे थे। कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए।

 कुमकुम गुरू दत्त की फिल्म 'प्यासा' में भी काम किया

कुमकुम गुरू दत्त की फिल्म 'प्यासा' में भी काम किया

गुरुदत्त साहब इस गाने को स्थापित हीरोइन पर फिल्माना चाह रहे थे।मगर उस वक्त कोई भी हीरोइन फिल्म के महज एक गाने में अभिनय करने के लिए राजी नहीं हुई। बाद में गुरू दत्त ने इस गाने को कुमकुम पर फिल्माया जो काफी हिट साबित हुआ। यहीं से उनके करियर को एक उड़ान मिली। बाद में कुमकुम गुरू दत्त की फिल्म 'प्यासा' में भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आईं थीं। इसके बाद कुमकुम ने लगभग 100 फिल्मों कई छोटी-बड़ी भूमिकाएं अदा की। कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म 'गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो' (1963) में भी अभिनय किया था।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक जताया

बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक जताया

बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा: "कल की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री.. जिन्होंने कई सुपर हिट फिल्में कीं, जिन्होंने बेहतरीन गाने दिए .. आज उनका निधन हो गया .. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी हार्दिक संवेदना। उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।

Video: 100 साल के IAF फाइटर पायलट ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडेVideo: 100 साल के IAF फाइटर पायलट ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

Comments
English summary
Mother India actress Kumkum dies at 86 in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X