क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां ने ही कराया बेटे का अपहरण, फिर पति से मांगी मोटी फिरौती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में तीन दिन पहले हुए 9 साल के बच्चे की किडनैपिंग की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, बच्चे की किड़नैपिंग की साजिश उसकी सगी मां ने अपनी बहन और बहनोई की मदद से रची थी। बच्चे को भलस्वा डेरी झील के पास डी-ब्लॉक के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां और उसके मौसा को गिरफ्तार किया है। महिला का मकसद पति से पैसे ऐंठने का था। इसके लिए बच्चे के पिता से फिरौती की रकम भी मांगी गई।

11 मई को अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक गायब हो गया

11 मई को अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक गायब हो गया

मासूम परिवार के साथ मुकंदपुर इलाके में रहता है। बच्चे के पिता साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाते हैं। बच्चा 11 मई को अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक गायब हो गया। कुछ देर बाद परिजनों को बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई। कुछ पता नहीं चला तो परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद बच्चे के पिता के पास 1.50 लाख रुपये की फिरौती के लिए कॉल भी आए। इतना ही नहीं पुलिस को अपहर्ताओं की ओर से लिखा एक लेटर भी मिला। इसमें दो दिनों में 1.50 लाख रुपये देने की बात थी।

पुलिस के मां की बातों पर हुआ शक

पुलिस के मां की बातों पर हुआ शक

वहीं यह गया कि, फिरौती की रकम अपनी पत्नी के हाथों भेजने के लिए कहा गया। साथ ही यह धमकी भी दी गई कि, अगर बात नहीं मानी तो वह उनकी पत्नी को भी मार डालेंगे। इसकी जानकारी जब पुलिस को दी तो पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए बच्चे की मां से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को महिला की बातों में विरोधाभास नजर आया। बच्चे के पिता के फोन पर जिस नंबर से फोन आया, उसकी डिटेल निकाली गई तो पता चला कि बच्चे की मां लगातार कुछ लोगों से फोन पर संपर्क में थी।

पैसे ऐंठने के लिए रची साजिश

पैसे ऐंठने के लिए रची साजिश

तफ्तीश में पुलिस को यह भी पता चला कि पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उन नंबरों की जांच के आधार पर महिला के बहनोई अर्जुन के घर छापा मारकर बच्चे को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बच्चे की मां ने ही उसे अपनी बहन के घर पर भेज दिया। फिर उसके गायब होने की झूठी कहानी रची। दरअसल वह पति से रुपये ऐंठना चाह रही थी।

Comments
English summary
mother has kidnapping her son For money in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X