क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विपक्ष के सांसदों को किसान संगठनों ने जारी किया 'पीपुल्स व्हिप', कहा- ना करें सदन से वॉकआउट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जुलाई: पिछले साल मानसून सत्र में मोदी सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई थी। तब से लेकर आज तक उसका विरोध जारी है। साथ ही किसान संगठन पिछले 8 महीने से दिल्ली से लगती सीमाओं पर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे। संभावना जताई जा रही कि किसानों के मुद्दे पर 19 तारीख से शुरू होने वाले संसद सत्र में काफी हंगामा होगा। इसको लेकर अब संयुक्त किसान मोर्चा ने एक 'पीपुल्स व्हिप' जारी किया है।

भारतीय किसान यूनियन

मोर्चा ने बताया कि उन्होंने सभी विपक्षी दलों के सांसदों को 'पीपुल्स व्हिप' जारी किया है, जिसमें उनसे सदन से वॉकआउट नहीं करने की मांग की गई है। साथ ही सदन में रहकर नए कृषि कानूनों का विरोध करने को कहा गया। इससे पहले किसान संगठनों ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखा था, उसमें भी उनसे सदन में किसानों के मुद्दे को उठाने की मांग की गई थी।

वहीं किसान 22 जुलाई से संसद विरोध मार्च शुरू करेंगे। जिसमें देशभर के कई राज्यों से किसानों के दिल्ली पहुंचने की योजना है। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अखिल भारतीय किसान महासभा के किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की टुकड़ी दिल्ली की सीमा पर पहुंच गई है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से किसान आ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार किसानों के दबाव में सरकार जरूर आएगी।

किसान आंदोलन: दिल्ली कैबिनेट ने एलजी को दिया झटका, दिल्ली पुलिस के वकीलों का पैनल किया खारिजकिसान आंदोलन: दिल्ली कैबिनेट ने एलजी को दिया झटका, दिल्ली पुलिस के वकीलों का पैनल किया खारिज

दिल्ली पुलिस भी तैयार
वहीं संसद घेराव को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई है। साथ ही दिल्ली से लगती सीमाओं पर जवानों की तैनाती बढ़ाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारी किसान संगठनों से बात करेंगे। साथ ही किसी अन्य जगह पर प्रदर्शन का आग्रह करेंगे। अगर वो नहीं माने, तो ऐसे सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे कि किसान दिल्ली पहुंच ही ना पाएं।

Comments
English summary
monsoon session Samyukt Kisan Morcha issues People Whip to opposition MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X