
बिल्ली की पीठ पर बैठकर बंदर ने की सवारी, काफी देर तक रोड पर घुमा, देखें Funny VIDEO, जीत रहा लोगों का दिल
जानवरों के पास अपनी जुबान नहीं होती है, लेकिन उनके बीच प्यार भरपूर होता है। क्योंकि प्यार भाषा नहीं भावना से होता है। इस बीच दो जानवरों के बीच का एक बहुत प्यारा वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बंदर एक बिल्ली की पीठ पर बैठकर काफी देर तक सवारी की। इस वीडयो को देखते ही लोगों का प्यार उमर गया है। साथ ही लोगों की हंसी भी नहीं रुक रही है।

जीत रहा लोगों का दिल
बिल्ली और बंदर की प्यारी दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोग इस बारबार देख रहे हैं। इस वीडियो को आज ही शेयर किया गया है। इसके बाद से वीडियो को 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 6700 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है। यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को अपनी टिप्पणियों से भर दिया है।

एक दूसरे को साथ लेकर चलते हैं
एक यूजर ने लिखा कि सबसे अच्छा यही करते हैं, एक-दूसरे को साथ लेकर चलते हैं। एक अन्य ने उनके व्यवहार पर टिप्पणी की। एक ने कहा कि बिल्ली वास्तव में सुपर सतर्क और रक्षात्मक हो रही है। जैसे वह अपने बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहा हो।

जानवरों भी खास प्रेम
बता दें कि जानवर भी अन्य जानवरों के साथ मित्रता करते हैं। एक-दूसरे की जरूरत में मदद करते हैं। पक्षियों और मछलियों से लेकर कुत्तों और डॉल्फिन तक एक दूसरे के दोस्त होते हैं। इसका एक उदाहरण इस मनमोहक वीडियो में देखा गया है।

फ्री राइड लेना
बिल्ली की पीठ पर बैठकर बंदर सवारी कर रहा है। वीडियो में दोनों को सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया है। जिसमें बंदर ने बिल्ली की पीठ को कसकर पकड़ रखा है। इस वीडियो को ट्विटर यूजर बुइटेन्गेबिडेन ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है "फ्री राइड लेना।"

चीतल की पीठ पर बंदर की सवारी
वहीं इससे पहले बंदर ने चीतल की पीठ पर आईआईटी मद्रास के कैंपस की सवारी की थी। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक बंदर चीतल की पीठ पर बैठकर पूरे कैंपस की सवारी की थी। लोगों ने इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दी थी।
Taking a free ride.. 😅 pic.twitter.com/bsAup55ZLl
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 13, 2022
यह भी पढ़ें- 'Uber for Animals': चीतल की पीठ पर बैठ बंदर ने की IIT मद्रास के कैंपस की सवारी, फनी VIDEO जीत रहा लोगों का दिल