
'Uber for Animals': चीतल की पीठ पर बैठ बंदर ने की IIT मद्रास के कैंपस की सवारी, फनी VIDEO जीत रहा लोगों का दिल
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहता है। उनमें से कई फनी भी होता है। ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है। आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के कैंपस में एक बंदर चीतल (चित्तीदार हिरण) की पीठ पर सवारी करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। फनी वीडियो देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स का जीत रहा दिल
पशु प्रेमी समेत कई लोग इस फनी वीडियो का जमककर लुत्फ ले रहे हैं। वायरल वीडियो में एक बंदर चीतल की पीठ पर बैठकर आईआईटी मद्रास के कैंपस में सवारी कर रहा है। वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास कैंपस में किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।

जमकर हो रहा वीडियो वायरल
वीडियो को @lonelyredcurl नामक यूजर ने शेयर किया है। बंदर बड़े आराम से चीतल की पैठ पर बैठा है। चीतल उसे पूरे कैंपस की सैर कर रहा है। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि IIT मद्रास में बंदर। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे अभी तक 54 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

उबर फॉर एनिमल्स
इस बीच हिरण को घास चरते हुए भी देखा जा रहा है। बंदर आराम से उसके पीठ पर सवारी कर रहा है। यूजर्स दोनों जानवरों को लेकर अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि "उबर फॉर एनिमल्स"। बंदर की इंसान जैसी सवारी करने पर कमेंट करते हुए कहा कि आईआईटी का बंदर है, स्मार्ट ही होगा।

कैंपस में आते रहते हैं बंदर
IIT मद्रास परिसर को चेन्नई के गिंडी नेशनल पार्क से अलग किया गया था और इसका अधिकांश भाग एक संरक्षित वन है। इसलिए, परिसर बड़ी संख्या में जानवरों का घर है, जिनमें चित्तीदार हिरणों के साथ-साथ बोनट मैकाक और बंदर भी शामिल हैं।

चिंपैंजी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इससे पहले एक चिपैंजी का वीडियो वायरल हुआ था। जो एकदम फिल्मी स्टाइम में चश्मा लगाकर स्ट्रॉ के साथ नारियल पानी पी रहा है। लोग उसके इस स्टाइल के कायल हो गए। लोगों को चिपैंजी का स्टाइल दिल जीत रहा है।
Meanwhile, monkeys in IIT Madras. pic.twitter.com/v1MTQ4J8AJ
— Azhar (@lonelyredcurl) October 10, 2022
यह भी पढ़ें- Chimpanzee viral VIDEO: चश्मा पहनकर आशिकाना मिजाज में नारियल पानी पी रहा चिंपैंजी, स्टाइल के कायल हुए लोग