क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 साल से लापता मुंबई की महिला पाकिस्तान में मिली, सोशल मीडिया से चला पता

Google Oneindia News

मुंबई, 2 अगस्त। मुंबई से 20 साल पहले एक महिला काम की तलाश में बाहर गई और फिर वापस नहीं लौटे। घर वालों ने भी मान लिया कि वह लापता हो गई है और उन्होंने दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन अब परिजन ये जानकर हैरान रह गए कि वह पाकिस्तान में रह रही है। सोशल मीडिया के जरिए जब उन्होंने पहली बार महिला को देखा तो उन्हें यकीन ही न हुआ।

पाकिस्तान के हैदराबाद में है महिला

पाकिस्तान के हैदराबाद में है महिला

हमीदा बानो (70) अब पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में रह रही हैं। 2002 में मुंबई छोड़ने के 20 साल बाद अब उनका पहली बार अपने परिवार से संपर्क हो पाया है। महिला के परिवार के मुताबिक पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता की हमीदा बानो से मुलाकात हुई थी जिसमें बानो ने बताया कि कैसे मुंबई में एक एजेंट ने दुबई में काम दिलाने के लालच देकर उन्हें फंसाया और फिर उन्हें पाकिस्तान में लाकर छोड़ दिया।

पाकिस्तान में महिला की हुई शादी

पाकिस्तान में महिला की हुई शादी

पाकिस्तान पहुंचने के बाद बानो सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में रहने लगीं जहां एक स्थानीय युवक से उनकी शादी हो गई । बाद में उनके पति की मौत हो गई। अब वह उस शख्स के बेटे के साथ रहती हैं। कुछ दिनों पहले बानो की मुलाकात एक सामाजिक कार्यकर्ता से हुई जिसने उनकी कहानी को यूट्यूब पर इस उम्मीद में डाला ताकि मुंबई में हमीदा के जानने वालों तक ये पहुंच सके।

मुंबई में बेटी के पास पहुंचा वीडियो

मुंबई में बेटी के पास पहुंचा वीडियो

आखिर ये वीडियो खाफलान शेख तक पहुंचा जिसे उन्होंने अपने लोकल ग्रुप में भेजा जिसके बाद कुर्ला में रहने वाली हमीदा बानो की बेटी यास्मीन बशीर शेख तक पहुंच गया। यास्मीन ने अपनी मां को देखते ही पहचान लिया। यास्मीन ने बताया "मेरी मां ने एक एजेंट के जरिए दुबई में काम के लिए 2002 में भारत से गई थीं। हालांकि बाद में एजेंट ने उन्हें धोखा दिया और वह पाकिस्तान पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि इतने दिनों तक हमें नहीं पता था कि वह कहां हैं।

भारत सरकार से अपील

भारत सरकार से अपील

बेटी ने यह भी बताया कि इसके पहले बानो घरेलू सहायक का काम करने के लिए कतर की यात्रा कर चुकी थी। यास्मीन का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उनकी मां जिंदा है और सुरक्षित है। हम चाहते हैं कि भारत सरकार उन्हें वापस लाने में हमारी मदद करे। इसके साथ ही परिवार पाकिस्तान उच्चायोग से भी संपर्क करने की योजना बना रहा है।

महबूबा का 'पाक प्रेम', बोलीं- भारत भी JK को दुनिया से उसी तरह जोड़े जैसे पाकिस्तान ने PoK को जोड़ामहबूबा का 'पाक प्रेम', बोलीं- भारत भी JK को दुनिया से उसी तरह जोड़े जैसे पाकिस्तान ने PoK को जोड़ा

Comments
English summary
missing mumbai woman found in pakistan after 20 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X