क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कोरोना संक्रमण से मौत का रिस्क ज्यादा, स्टडी में किया गया दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 26। एक स्टडी में सामने आया है कि कोरोना का संक्रमण महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक फैलता है। हालांकि ये कोई पहली स्टडी नहीं है। इससे पहले भी कई अध्ययनों में ये बात सामने आ चुकी है कि कोविड 19 का संक्रमण पुरुषों को अधिक नुकसान पहुंचाता है। स्टडी में सामने आया है कि इस संक्रमण की वजह से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत अधिक हो रही है। ये स्टडी वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के द्वारा की गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना का संक्रमण पुरुषों में कम टेस्टोस्टेरोन का स्तर होने के कारण अधिक गंभीर हो सकता है। यह अध्ययन मंगलवार को जामा नेटवर्क ओपन जर्नल में पब्लिश हुआ है।

coronavirus

152 लोगों पर की गई स्टडी

स्टडी में शोधकर्ताओं ने कोविड -19 रोग की गंभीरता और पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के निम्न स्तर के बीच एक कड़ी स्थापित की। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "महामारी के दौरान, एक प्रचलित धारणा रही है कि टेस्टोस्टेरोन खराब है।" आपको बता दें कि शोधकर्ताओं ने 152 लोगों के ब्लड सैंपल में कई हार्मोन की जांच की। इसमें 90 पुरुषों के थे और 62 महिलाओं के। ये सभी कोविड के लक्षणों के साथ सेंट लुइस बार्न्स यहूदी अस्पताल में टेस्टिंग के लिए आए थे। इनमें से 143 को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शोधकर्ताओं ने हार्मोन के स्तर (टेस्टोस्टेरोन, एस्ट्राडियोल, और IGF-1 कंसंट्रेटर) को आने वाले दिनों और प्रवेश के बाद 3, 7, 14 और 28वें दिन (यदि रोगी अस्पताल में भर्ती रहता है) मापा। स्टडी के दौरान 25 पुरुषों समेत 37 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई।

स्टडी में सामने आया कि पुरुषों में केवल टेस्टोस्टेरोन का स्तर कोविड -19 गंभीरता से जुड़ा था। अध्ययन से पता चला है कि 90 पुरुषों में से 84 अस्पताल में भर्ती थे और उनमें से 66 को गंभीर संक्रमण था। जिन पुरुषों को ICU में या वेंटिलेटर की आवश्यकता थी, उनकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें: स्‍वास्‍थ मंत्रालय का दावा- 20 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्‍सीन,लक्ष्‍य हासिल करने वाला भारत बना दूसरा देशये भी पढ़ें: स्‍वास्‍थ मंत्रालय का दावा- 20 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्‍सीन,लक्ष्‍य हासिल करने वाला भारत बना दूसरा देश

Comments
English summary
Men are at higher risk of severe Covid-19 infection and death, says study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X