क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुंदरता को अपनी ताकत मानती हैं मिस इंडिया अदिति आर्या

Google Oneindia News

मुंबई। फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली गुड़गांव निवासी अदिति आर्य एक शोख, चंचल और और अभूतपू्र्व सुंदरता की मालकिन हैं। अदिति इससे पहले कारपोरेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं। अदिति वैसे दिल्ली विवि की रिसर्च स्कालर भी हैं।

अदिति आर्य अभूतपू्र्व सुंदरता की मालकिन हैं

अदिति आर्या हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली हैं। मुंबई के यशराज स्टूडियों में हुए इस मिस इंडिया के फिनाले में कई राउंड हुए जिसे पारकर अदिति ने यह खिताब अपने नाम किया है। फेमीना मिस इंडिया का आयोजन मुंबई के यशराज स्टूडियो में किया गया था जहां जूरी में मनीषा कोइराला, जॉन अब्राहम, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर जैसी हस्तियां थी।

मिस इंडिया अदिति ने बताया कि इंसान कब हो जाता है बूढ़ा

अदिति को मिस इंडिया का ताज पिछले साल की सुंदरी कोयल राणा ने पहनाया। अदिति को एक इंडियन होने पर गर्व है इसलिए ही वो अपने देश की खुशबू पूरे विश्व में फैलाना चाहती हैं। नीचे की स्लाइडों के जरिये आईये जानते हैं मिस इंडिया अदिति आर्या की सोच और ख्वाहिशों के बारे में..

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व

मिस इंडिया अदिति ने कहा कि वो हमेशा से भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचा करती थीं। अगर सौंदर्य प्रतियोगिता से ऐसा न हो, तो व्यापार सम्मेलनों, सभाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसा करना चाहती थीं लेकिन सुंदरता के मंच ने उन्हें ऐसा करने का मौका दिया।

सौंदर्य प्रतियोगिताएं सशक्तिकरण का मंच

सौंदर्य प्रतियोगिताएं सशक्तिकरण का मंच

अदिति को लगता है कि सौंदर्य प्रतियोगिताएं सशक्तिकरण और अपनी बात रखने व उसे सुनाने का एक मंच हैं। यह चीज कारपोरेट सेक्टर में काम करते हुए नहीं मिलती।

कारपोरेट माहौल में आप बहुत धीरे-धीरे ऊपर बढ़ते हैं

कारपोरेट माहौल में आप बहुत धीरे-धीरे ऊपर बढ़ते हैं

अदिति ने कहा, "कारपोरेट माहौल में आप बहुत धीरे-धीरे ऊपर बढ़ते हैं। आपको अपनी बात रखने या उसे ऊपर तक पहुंचाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में सशक्तिकरण बहुत धीमी रफ्तार से होता है, लेकिन सौंदर्य मुकाबले आपको तेजी से आगे बढ़ाते हैं।"

फैमिली प्रेशर कभी नहीं रहा

फैमिली प्रेशर कभी नहीं रहा

अदिति ने अपनी जीत पर परिवार की प्रतिक्रिया पर कहा, "वे हैरान थे। उन्होंने कभी मुझ पर अपनी उम्मीदों का बोझ नहीं डाला, इसलिए मैं कभी जान ही नहीं पाई कि वे मेरी जीत चाहते हैं या नहीं..मैं जब खिताब जीती, तो मुझे नहीं पता था कि वे कितने खुश हैं, लेकिन उसके बाद मैंने उनकी नम आंखें देखीं। मैं जानती थी कि उन्हें मुझ पर बहुत नाज है।"

बॉलीवुड से पहले मिस वर्ल्ड खिताब

बॉलीवुड से पहले मिस वर्ल्ड खिताब

सवाल: क्या आपकी नजर बॉलीवुड में करियर बनाने पर है?
अदिति आर्या: फिलहाल मेरी नजर मिस वर्ल्ड खिताब पर है। मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो मौकों को नजरअंदाज करते हैं।

Comments
English summary
Aditi Arya was adjudged the winner of fbb Femina Miss India 2015 Beauty Pageant on March 28. she is a 21 year old model, She is Beauty with Brain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X