क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिया दत्त के रोड-शो में नजर आए भाई संजय दत्त, बहन के लिए लोगों से मांगा वोट, देखें तस्वीरें

Google Oneindia News

मुंबई। देश में चुनावी पारा चरम पर है, हर दल पूरे जोश के साथ वोटरों को लुभाने में लगा है, इसी क्रम में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त ने भी रोड-शो किया, जिसमें उनके साथ उनके भाई और मशहूर फिल्म एक्टर संजय दत्त भी साथ थे, अपनी शूटिंग से वक्त निकालकर अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे संजय दत्त ने लोगों से अपनी बहन के लिए वोट करने की अपील की । यहां आपको यह भी बता दें कि जब प्रिया दत्त बांद्रा कलेक्‍टर ऑफिस में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने गई थीं, उस वक्त भी संजय दत्त अपनी फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन और शूट‍िंग से टाइम न‍िकालकर प्र‍िया के साथ गए थे।

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं प्रिया दत्त

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं प्रिया दत्त

साल 2019 में प्र‍िया दत्त कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, प्रिया दत्त का मुकाबला यहां भाजपा की नेता पूनम महाजन और बसपा के इमरान मुस्तफा खान से है। मुंबई नार्थ सेंट्रल से भाजपा नेता पूनम महाजन वर्तमान में सांसद हैं।

 पर्दे पर गदर' मचाकर लोगों को 'बेताब' करने वाले सनी देओल भाजपा में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफर पर्दे पर गदर' मचाकर लोगों को 'बेताब' करने वाले सनी देओल भाजपा में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफर

साल 2014 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की प्रिया सुनील दत्त को 186, 771 वोटों से पराजित किया था। पूनम को इस सीट पर 478, 535 वोट मिले थे तो वहीं प्रिया दत्त को 291, 764 वोटों पर संतोष करना पड़ा था।

प्रिया दत्त को मिली थी पूनम महाजन के हाथों हार

प्रिया दत्त को मिली थी पूनम महाजन के हाथों हार

साल 1962 से लेकर साल 1971 तक यहां पर कांग्रेस का कब्जा रहा है, 1973 में इस सीट पर पहली बार उपचुनाव हुए जिसे कि कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने जीता था, उसका जलवा 1977 तक यहां बरकरार रहा तो वहीं 1980 का चुनाव जनता पार्टी ने जीता लेकिन 1984 के चुनाव में यहां कांग्रेस की वापसी हुई, साल 1989 का चुनाव यहां पहली बार शिवसेना ने जीता।

रोचक है इस सीट का इतिहास

हालंकि इसको दो साल बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को यहां सफलता मिली लेकिन 1996 के चुनाव में यहां शिवसेना ने वापसी की, साल 1998 का चुनाव इस सीट पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने जीता लेकिन 1999 के चुनाव में ये सीट एक बार फिर से शिवसेना के ही पास चली गई, साल 2004 से लेकर साल 2009 तक यहां पर कांग्रेस का राज रहा, साल 2009 का चुनाव यहां पर मशहूर दिवंगत नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने जीता था लेकिन साल 2014 के चुनाव में प्रिया दत्त को भाजपा नेता पूनम महाजन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

पूनम महाजन राव, दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं

पूनम महाजन राव, दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं

पूनम महाजन राव, दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं, 2009 में पहली बार घाटकोपर वेस्ट से उन्होंने सांसद का चुनाव लड़ा था लेकिन वो सफल नहीं हो पाई थीं। साल 2014 के चुनाव में यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17,38,894 थी, जिसमें से मात्र 8,45,292 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था, जिसमें पुरुषों की संख्या 4,72,265 और महिलाओं की संख्या 3,73,027 थी। आपको यहां यह भी बता दें कि साल 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने साथ लड़ा था।

इस सीट का सिकंदर कौन?

इस सीट का सिकंदर कौन?

आंकड़ों से साफ है कि इस सीट पर जंग कांग्रेस बनाम शिवसेना और भाजपा के बीच ही होती रही है, कभी सफलता कांग्रेस को मिली है तो कभी शिवसेना या भाजपा को, कुल मिलाकर कर कहा जा सकता है कि इस सीट पर मुकाबला बराबरी का ही रहा है, देखते हैं इस बार इस सीट का सिकंदर कौन बनता है।

यह पढ़ें: उदित राज का टिकट कटा, सिंगर हंस राज हंस होंगे उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवारयह पढ़ें: उदित राज का टिकट कटा, सिंगर हंस राज हंस होंगे उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार

Comments
English summary
Bollywood actor Sanjay Dutt joined his sister and Congress candidate from Mumbai North Central Priya Dutt for her campaign trail in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X