क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mann ki Baat: पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को बताया भारत का गौरव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश से 42वीं बार मन की बात की। मोदी ने 28 फरवरी को 'नेशनल साइंस डे' से पहले विज्ञान की बात की। उन्होंने इस दौरान भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन और जगदीशचंद्र बोस की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मुझे विज्ञान को लेकर कई साथियों ने प्रश्न पूछे हैं। कभी हमने सोचा है कि पानी रंगीन क्यों हो जाता है? इसी प्रश्न ने भारत के एक महान वैज्ञानिक को जन्म दिया।

Mann ki Baat Live: पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
4:56 PM, 25 Feb

पीएम ने महिला दिवस (8 मार्च) का जिक्र किया और कहा कि नारी का समग्र विकास और उसका सशक्तिकरण ही न्यू इंडिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए पीएम ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी। स्वच्छता पर लोगों की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ करते हुए पीएम ने झारखंड की उन 15 लाख महिलाओं का जिक्र किया जिन्होंने एक महीने तक स्वच्छता अभियान चलाया।
4:56 PM, 25 Feb

पीएम ने महिला दिवस (8 मार्च) का जिक्र किया और कहा कि नारी का समग्र विकास और उसका सशक्तिकरण ही न्यू इंडिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए पीएम ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी। स्वच्छता पर लोगों की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ करते हुए पीएम ने झारखंड की उन 15 लाख महिलाओं का जिक्र किया जिन्होंने एक महीने तक स्वच्छता अभियान चलाया।
11:58 AM, 25 Feb

बोस-खुराना से लेकर बोस जैसे वैज्ञानिक भारत का गौरव: पीएम मोदी देश के अंदर फैक्ट्री स्टैंडर्ड अच्छे नहीं हैं: पीएम मशीनों को आर्टिफिशियल बना रहे हैं इंटेलीजेंस: पीएम क्यों, क्या और कैसे का जवाब न मिलने तक शांत न बैठें: पीएम
11:42 AM, 25 Feb

70 वर्षों तक एलीफेंटा द्वीप के तीन गांव के लोगों की जिंदगी में जो अंधेरा छाया था, अब जाकर वह छटा है और उनका जीवन रोशन हुआ है: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:41 AM, 25 Feb

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनूठा प्रयास करते हुए राज्य का पहला कचरा महोत्सव आयोजित किया गया। इस महोत्सव के पीछे उद्देश्य था- वेस्ट का रचनात्मक तरीके से प्रयोग करना और गार्बेज को रीयूज करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरुकता पैदा करना: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:41 AM, 25 Feb

ग्रामीण भारत के किसान गोबर और कचरे को सिर्फ वेस्ट के रूप में नहीं, बल्कि आय के स्रोत के रूप में देखें। गोबर धन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों को कई लाभ मिलेंगे: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:41 AM, 25 Feb

हमने यह प्रयास शुरू किया है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास की तरह डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए भी संयुक्त अभ्यास करें: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:40 AM, 25 Feb

प्लेन में कई बार एयरहोस्टेस सुरक्षा को लेकर जानकारी देती हैं। हम सभी ने कई बार सुना है। लेकिन इस्तेमाल करने की बात आएगी तो हम ऐसा नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह कॉन्शस न होना है। अगर हम अपने लिए सेफ्टी का भाव जगा लें तो दूसरों की भी सुरक्षा कर पाएंगे: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:30 AM, 25 Feb

सतर्कता हटी-दुर्घटना घटी,एक भूल करे नुकसान, छीने खुशियाँ और मुस्कान,इतनी जल्दी न दुनिया छोड़ो, सुरक्षा से अब नाता जोड़ो, सुरक्षा से न करो कोई मस्ती, वर्ना ज़िंदगी होगी सस्ती, इन सारी बातों का कुछ मतलब होता है: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:26 AM, 25 Feb

मैं उन सब की सराहना करना चाहता हूं, जो कहीं भी आपदा आने के बाद मिनटों में राहत और बचाव कार्य में जुट जाते हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:26 AM, 25 Feb

अगर हम सतर्क रहें, आवश्यक नियमों का पालन करें तो अपने जीवन की रक्षा करने के साथ-साथ बड़ी दुर्घटनाओं से समाज को बचा सकते हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
11:16 AM, 25 Feb

पीएम ने कहा कि भारत के महान वैज्ञानिकों में एक तरफ़ महान गणितज्ञ बोधायन, भास्कर, ब्रह्मगुप्त और आर्यभट्ट की परंपरा रही है, तो दूसरी तरफ़ चिकित्सा के क्षेत्र में सुश्रुत और चरक हमारा गौरव हैं, सर जगदीश चन्द्र बोस,हरगोविंद खुराना, सत्येन्द्र नाथ बोस जैसे वैज्ञानिक भारत के गौरव हैं,उन्‍होंने कहा कि विज्ञान का उपयोग मानव-मात्र के कल्याण तथा मानव जीवन की सर्वोच्च ऊंचाइयों को छूने के लिए किया जाना चाहिए।

English summary
Prime Minister Narendra Modi will address the nation Sunday through his monthly radio program, Mann ki Baat. The 41st edition of his radio show will be broadcast on All India Radio (AIR), Doordarshan and on the Narendra Modi mobile app.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X