क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड सरकार को बहस का चैलेंज, केजरीवाल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर करें चर्चा

Google Oneindia News

दिल्ली- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार को एक खत लिखकर 'केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल' पर खुली बहस करने की चुनौती दी है। उत्तराखंड सरकार के शहरी एवं आवास मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक (Madan Kaushik)को चिट्ठी लिखकर उन्होंने 4 जनवरी को देहरादून में और 6 जनवरी को दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का चैलेंज दिया है। इस चिट्ठी में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को 'जीरो वर्क सीएम' (Zero Work CM) कहकर भी तंज कसा है।

Manish Sisodias challenge to Uttarakhand government, discuss Kejriwal vs Trivandra Rawat model

उत्तराखंड सरकार के शहरी और आवास मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक (Madan Kaushik)को लिखे खत में दिल्ली के डिप्टी सीएम ने उन्हें मीडिया में दिए उनके किसी बयान का हवाला देकर बहस करने की चुनौती दी है। मजे की बात है कि सिसोदिया का दावा है कि रावत सरकार के किसी पांच कार्य गिनाने की उनकी चुनौती पर कौशिक ने '20 जनवरी, 2020' को दावा किया था कि वो चाहें तो अपनी सरकार के 100 काम गिनवा सकते हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि सिसोदिया ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाते यह आधिकारिक चिट्ठी लिखी है, लेकिन इसमें तारीख को लेकर गलती नजर आ रही है, क्योंकि इसमें एक साल पुरानी तारीख का जिक्र है।

Manish Sisodias challenge to Uttarakhand government, discuss Kejriwal vs Trivandra Rawat model

सिसोदिया ने सीएम रावत पर यह भी आरोप लगाया है कि "लोग उनका परिचय अब जीरो वर्क सीएम' (Zero Work CM)कह कर देते हैं।" सिसोदिया का कहना है कि उन्हें खुशी है कि मदन कौशिक शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली,पानी जैसे कार्यों पर खुली बहस के लिए तैयार हैं। सिसोदिया ने कौशिक के कथित खुले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा है कि वो 3 जनवरी को देहरादून में रहेंगे और उनसे अनुरोध करते हैं कि वह 4 जनवरी को सुबह 11 बजे देहरादून के आईआरडीटी (IRDT) ऑडिटोरियम में जरूर आएं ताकि 'त्रिवेंद्र रावत मॉडल बनाम केजरीवाल मॉडल'पर खुलकर चर्चा कर सकें। सिसोदिया ने कौशिक को 6 जनवरी को बहस के लिए दिल्ली भी आने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि वे दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में किए गए बदलावों और अस्पताल, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा, आर्थिक प्रगति और ईमानदार राजनीति भी उन्हें दिखाएंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इस समय कोरोना संक्रमित हैं और जब उनकी देहरादून में सेहत बिगड़ने लगी थी तो उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के एम्स (AIIMS) में शिफ्ट कर दिया गया था। वैसे जानकारी के मुताबिक अब उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है और जल्द ही वह देहरादून वापस लौट सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- जिस Light House projects की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, उसकी एक फ्लैट की कीमत जानिएइसे भी पढ़ें- जिस Light House projects की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, उसकी एक फ्लैट की कीमत जानिए

Comments
English summary
Manish Sisodia's challenge to Uttarakhand government, discuss Kejriwal vs Trivandra Rawat model
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X