क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: AAP का बीजेपी पर 7 MLA को दल-बदल के लिए 70 करोड़ का ऑफर देने का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने आम आदमी पार्टी (AAP) के 7 विधायकों को दल-बदल के (horse trading) लिए 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी नेता का ये बयान प्रधानमंत्री के द्वारा तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों के पार्टी के टच में होने के दावे के दो दिन बाद किया है।

Manish Sisodia alleges BJP trying to ‘buy’ seven AAP MLAs at Rs 10 crore each

सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि पहले भी भाजपा ने उनके विधायकों को ऐसे ही 'खरीदने' की कोशिश की थी, जिसका जनता ने माकूल जवाब दिया था। सिसोदिया के मुताबिक,"क्योंकि, बीजेपी के पास विकास का कोई मुद्दा उठाने के लिए नहीं है, इसलिए वह इस स्तर तक गिर गई है और हमारे सात विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये में दल-बदल कराने की कोशिश कर रही है।"

सिसोदिया ने अपने आरोपों में पश्चिम बंगाल में पीएम के 40 टीएमसी (TMC) विधायकों के संपर्क में होने वाले बयान को भी कोट किया। सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। उनके मुताबिक पीएम को ये सोचना चाहिए कि वो यहां तक लोकतंत्र की वजह से ही पहुंचे हैं। गौरतलब है कि टीएमसी (TMC) ने पीएम के उस बयान की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है।

हालांकि बीजेपी ने सिसोदिया के आरोपों को 'अजीब आरोप' बताते हुए खारिज कर दिया है और इसे 'ध्यान खींचने की बेताबी' बताया है। बीजेपी के मीडिया हेड अशोक गोयल ने कहा है कि," आप (AAP) चकरा गई है कि वह चुनाव हार रही है और उसके नेता अजीब आरोप लगाकर ध्यान खींचने की बेताबी में हैं।"

गोयल ने ये भी आरोप लगाया कि 'आप' (AAP) अपनी अंदरूनी परेशानियों में बीजेपी को इसलिए घसीट रही है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल पार्टी को एकजुट नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी के विधायकों के विद्रोह को नहीं संभाल पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर यूपी-बिहार की तरह खराब हो जाएगी दिल्ली- अजय माकनइसे भी पढ़ें- पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर यूपी-बिहार की तरह खराब हो जाएगी दिल्ली- अजय माकन

Comments
English summary
Manish Sisodia alleges BJP trying to ‘buy’ seven AAP MLAs at Rs 10 crore each
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X