क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन के भीतर टॉयलेट के पानी से बन रही थी चाय, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने के दौरान तकरीबन हर कोई चाय की चुस्की जरूर लेता है, लेकिन अगर आपको यह पता चले कि यह चाय टॉयलेट के पानी से बन रही है तो शायद कोई भी ट्रेन में चाय पीना पसंद नहीं करेगा। लोग इस भरोसे के साथ चाय पीते हैं कि इसे साफ पानी से बनाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे चाय बनाने वाला टॉयलेट का पानी चाय बनाने के लिए इस्तेमाल करता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल खड़ा होने लगा है कि आखिर स्टेशन पर उन्हें क्या खाने और पीने को मिल रहा है।

train

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने वाला चाय और कॉफी के बर्तनों को टॉयलेट के पानी से भर रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो तेलंगाना या फिर आंध्र प्रदेश का है। जहां ट्रेन के भीतर टॉयलेट के पानी से चाय बनाई जा रही है। वीडियो में जो व्यक्ति देखा जा सकता है उसने नीली रंग की शर्ट पहन रखी है। इस वीडियों को देखने पर कुछ देर सबकुछ सामान्य लगता है, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद टॉयलेट का दरवाजा खुलता है और एक व्यक्ति टॉयलेट से काफी और चाय के बर्तन में पानी भरता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति चाय के लिए टॉयलेट का गंदा पानी भर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार ट्रेन के भीतर मिलने वाले खाने को लेकर लोग शिकायत कर चुके हैं। पिछले वर्ष मार्च माह में राजधानी एक्सप्रेस में लोगों में खराब खाना परोसे जाने की शिकायत की थी। यही नहीं सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ट्रेन के बीतर परोसा जाने वाला खाना खाने के लिए लायक नहीं है। ट्रेन के भीतर पैक खाना एक्सपायरी डेट के बाद भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

सीएजी रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई थी कि ट्रेन के भीतर खाने-पीने की चीज में बिल्कुल भी सफाई नहीं रखी जाती है। 74 स्टेशन पर 84 ट्रेनों के भीतर निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि खाना तैयार करने के लिए सपाई सफाई का ध्या नहीं रखा जाता है। चाय बनाने के लिए सीधे नल का गंदा पानी इस्तेमाल किया जाता है।

Comments
English summary
Man uses toilet water to make tea in train video goes viral. People are sharing the video of the incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X