क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा चुनाव में बीजेपी से टक्कर ले रही ममता बनर्जी की टीएमसी का इरादा क्या है?

तीसरी बार पश्चिम बंगाल का चुनाव जीतने वालीं ममता बनर्जी गोवा में क्या हासिल करना चाहती हैं?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बीजेपी और टीएमसी की चुनावी प्रचार सामग्री
BBC
बीजेपी और टीएमसी की चुनावी प्रचार सामग्री

गोवा एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तृणमूल कांग्रेस के विशाल बिलबोर्ड आपका स्वागत करते हैं जिनमें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुस्कुराती तस्वीर दूर से नज़र आती है.

इस छोटे से राज्य के चप्पे-चप्पे में ये बिलबोर्ड और पोस्टर दिखाई देते हैं. इनमें "गोवा के लिए नयी सुबह" के चुनावी नारों द्वारा राज्य के लिए एक उज्जवल भविष्य का वादा किया गया है.

विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल गोवा में चुनावी माहौल गर्म है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब के साथ इस तटीय राज्य में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष में कांग्रेस पार्टी जैसी बड़ी पार्टियों के अलावा मैदान में उतरी है बंगाल की तृणमूल कांग्रेस. इसके अलावा गोवा की स्थानीय नयी पार्टी, 'रेवोलुशनरी गोअंस' पहली बार चुनावी मैदान में कूदी है.

पिछली बार अधिकतर सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हो जाने के बावजूद इस बार भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी यहाँ चुनाव लड़ रही है.

गोवा के मुख्यमंत्री
BBC
गोवा के मुख्यमंत्री

थोड़ा अलग चुनाव

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बीबीसी से एक बातचीत के दौरान स्वीकार करते हैं कि इस बार गोवा का चुनाव थोड़ा अलग है.

वह कहते हैं, "इस बार और ज़्यादा पार्टियां बाहर से गोवा में आ रही हैं. पिछली बार का चुनाव तीन-तरफ़ा था. इस बार चार या पांच पार्टियों के बीच मुक़ाबला हो सकता है"

कई विशेषज्ञ कहते हैं कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा के चुनावी नतीजों का असर राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ सकता है.

पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने त्रिपुरा और गोवा में अपने राजनीतिक पदचिह्न को बढ़ाया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ पार्टी का लक्ष्य कांग्रेस की जगह एक वैकल्पिक ताकत के रूप में उभरना है. पार्टी ने गोवा की महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ हाथ मिलाया है और गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

गोवा के वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिन्हा कहते हैं, "इस कम्पटीशन में दो स्थितियां हैं - एक तो कि उनको (टीएमसी को) कांग्रेस से ज़्यादा सीट आ जाये. तब तो ये उनकी बहुत बड़ी जीत होगी. दूसरा, उनके लिए बीजेपी से जीतना उतना स्टेक पर नहीं है जितना कांग्रेस को हारने का है, क्योंकि उनका (ममता बनर्जी का) पहला टारगेट राहुल गाँधी हैं, इंटरमीडिएट टारगेट. फ़ाइनल टारगेट हैं मोदी"

ममता बनर्जी
BBC
ममता बनर्जी

परिवर्तन की मांग

टीएमसी में कुछ अहम चेहरे शामिल हुए हैं, जिनमे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लुइजिन्हो फलेरो, पूर्व एमजीपी विधायक लवू मामलेदार, कांग्रेस महासचिव यतीश नाइक और विजय पोई और गोवा के एकमात्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक चर्चिल अलेमाओ शामिल हैं. टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भी TMC में शामिल हुए हैं.

ममता बनर्जी ने जब पिछले महीने गोवा का दौरा किया तो 40 से अधिक नेता पार्टी में शामिल हुए. लेकिन महीने के आखिर में पूर्व विधायक लवू मामलेदार सहित टीएमसी के पांच प्राथमिक सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

वहीं, भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के इलज़ाम से घिरी है और कई लोग बेरोज़गारी और महंगाई के कारण परिवर्तन चाहते हैं.

बीबीसी ने कई गावों का दौरा किया जहाँ लोगों ने परिवर्तन पर ज़ोर दिया.

अरविंद केजरीवाल
BBC
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के लिए संभावनाएं

आम आदमी पार्टी गोवा में ज़ोर शोर से प्रचार कर रही है.

स्कैंडल और करप्शन के मुद्दों को गोवा की चुनावी रैली में उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो गोवा में विकास का दिल्ली का मॉडल लेकर आएंगे.

उन्होंने कहा, "दोस्तों गोवा में 15 साल बीजेपी ने राज किया. 15 साल एमजीपी ने राज किया. मैं आप से पूछना चाहता हूँ, इन पार्टियों ने करप्शन के अलावा आपको कुछ दिया?"

जहां गोवा के लोग परिवर्तन चाहते हैं. लेकिन वहीं वो आम आदमी पार्टी और टीएमसी को बाहर की पार्टी मानते हैं.

गोवा के युवाओं में एक नयी स्थानीय पार्टी लोकप्रिय होती नज़र आती है. चार साल पहले आम आदमी पार्टी की गोवा शाखा की कोख से जन्मी रेवोलुशनरी गोअन्स पार्टी 'बाहर' वालों के विरोध को आधार बना कर चुनाव लड़ रही है.

महिलाएं
BBC
महिलाएं

नयी पार्टी - नया मौका

कई लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इसके संस्थापक और युवा नेता मनोज परब ने बीबीसी से एक मुलाक़ात के दौरान कहा कि वो गोवा को गोवा ले लोगों के हाथों में वापस करना चाहते हैं.

वो कहते हैं, "बहुत साल बाद गोवा में एक क्रांति शुरू हुई है जिसमे गोवा ले लोग, खास तौर से युवा जुड़े हैं और वो जुड़े हैं गोवा को बचाने के लिए. गोवा की संस्कृति, गोवा की विरासत और गोवा की हेरिटेज को बचाने के लिए युवा लड़के और लड़कियां बाहर आ रहे हैं."

परब के चुनावी प्रचार का अंदाज़ अलग है. वो घर-घर जा रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी चुनावी मुहिम दूसरी पार्टियों से अधिक तेज़ दिखती है. गाँवों और शहरों में स्थानीय लोगों ने हमें बताया वो परिवर्तन चाहते हैं और उनमें से कुछ लोगों के अनुसार वो रेवोलुशनारी गोअन्स को एक मौक़ा देना चाहते हैं.

उनका तर्क है कि उन्होंने सालों से बीजेपी और कांग्रेस को कई बार जिताया है मगर उनके अनुसार उन्हें इनसे मायूसी हुई है.

पणजी की एक घनी आबादी वाले मोहल्ले में लोकल गोअन्स ने हमसे कहा कि वो जिन लोगों को वोट देते हैं वो चुनाव के बाद पार्टियां बदल लेते हैं.

इसलिए वो अब 'गोवा की अपनी पार्टी' को एक मौका देकर ये देखना चाहते हैं कि ये लोग क्या कर सकते हैं.

कुछ गावों में हमें गांव वालों ने बताया कि मनोज परब की एक सभा में तेज़ बारिश के बावजूद लोग अपनी जगह से नहीं हिले. ये कहानी गावों में फैल चुकी है.

इस पर खुद मनोज कहते हैं, "अचानक तेज़ बारिश के बावजूद मेरी सभा में हम लोग डेट रहे. लोगों ने बारिश से बचने के लिए कुर्सियों को सर पर उठा लिया लेकिन अपनी जगह से कोई हिला नहीं"

बिलबोर्ड
BBC
बिलबोर्ड

स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के आसार

लेकिन गोवा में कई लोगों का ख्याल है कि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और ये कि नतीजों के बाद तोड़-जोड़ की सियासत होगी.

सियासी मामलों के विश्लेषक अरुण सिन्हा कहते हैं, "अंतिम परिणाम यही लगता है कि वोट और भी बटेंगे चारों पार्टियों के बीच. कांग्रेस का हाल तो बुरा है. इसके केवल दो विधायक बचे हैं 2017 के (चुनाव) के बाद. फिर भी कांग्रेस का बेस है. तो उनके भी कुछ लोग आएंगे. बीजेपी के कुछ लोग आएंगे. तो मेजोरिटी तो किसी को नहीं मिलेगी."

कई आम वोटरों ने हमें बताया कि उन्हें लगता ये है कि चुनावी नतीजे कुछ भी हों सरकार एक बार फिर बीजेपी ही बनाएगी, ठीक उसी तरह जब 2017 के चुनाव के बाद बहुमत न मिलने के बावजूद पार्टी ने सरकार बनायी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Mamta Banerjee's TMC is fighting the Goa assembly elections in front of BJP
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X