क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी का रवैया पार्थ चटर्जी और अणुब्रत मंडल पर अलग क्यों, उठ रहे सवाल?

ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता पार्थ चटर्जी की उनकी महिला मित्र के साथ गिरफ्तारी पर तो कई दिन तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन पार्टी के बड़े नेता अणुब्रत मंडल की गिरफ़्तारी पर उनका रवैया अलग दिख रहा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पार्थ चटर्जी, ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल
ANI/Subhendu Ghosh/Hindustan Times/Getty Images
पार्थ चटर्जी, ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल

तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के समय से ही ये दोनों नेता पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफ़ी करीबी रहे हैं.

लेकिन मंत्रिमंडल में नंबर दो और पार्टी में तीसरे स्थान पर रहे पार्थ चटर्जी जब अपनी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार हुए तो ममता ने कई दिनों तक चुप्पी साध रखी थी.

उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी भी तो यह एलान करने के लिए कि पार्थ को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है.

उसी दिन शाम को सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में हुई पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक में पार्थ को तमाम पदों से हटाते हुए जाँच पूरी नहीं होने तक निलंबित करने का भी फ़ैसला किया गया.

उसी समय राजनीतिक हलकों में इसे पार्थ के राजनीतिक करियर के अंत की शुरुआत के तौर पर देखा गया था.

लेकिन दूसरी ओर, सीबीआई ने जब पशु तस्करी मामले में बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अणुब्रत को उनके घर से गिरफ्तार किया तो ममता अपनी पूरी ताक़त के साथ उनके समर्थन में खड़ी नज़र आ रही हैं.

ये तब है जबकि वे महज़ एक जिला अध्यक्ष थे. ममता ने उनकी गिरफ्तारी के बाद केंद्र, बीजेपी, सीबीआई और ईडी के ख़िलाफ़ तो आक्रामक रवैया अपना ही रखा है, इसके ख़िलाफ़ जेल भरो आंदोलन का भी एलान किया है.

दोनों नेताओं के मामले में ममता के अलग-अलग रवैए से राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहा है कि आख़िर इसकी वजह क्या है?

ममता बनर्जी ने अपने भतीजे से मतभेद की ख़बरों के बीच लिया यह फ़ैसला

ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी में टकराव की ख़बरें

पार्थ चटर्जी
ANI
पार्थ चटर्जी

बंगाल की राजनीति

पार्थ शुरू से ही मंत्रिमंडल में ममता के बेहद करीबी रहे थे. उनकी अहमियत का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि तृणमूल कांग्रेस में महासचिव का पद ख़ास तौर पर उनके लिए ही बनाया गया था. जबकि अणुब्रत मंडल कभी किसी सरकारी पद पर नहीं रहे.

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता बताते हैं, "पार्थ चटर्जी के महिला मित्रों के खुलासे और अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों की नक़दी और दूसरे सामान मिलने के बाद ममता समझ गईं कि इस मामले में पार्थ का बचना मुश्किल है. इसलिए क़रीब पाँच दिनों की चुप्पी के बाद उन्होंने पार्थ को मंत्रिमंडल और पार्टी से हटाने का फ़ैसला किया."

उसके पहले तक तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष लगातार कहते रहे थे कि अदालत में दोषी साबित होने के बाद ही पार्थ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

दोनों नेताओं के मामले में ममता का रवैया आख़िर अलग-अलग क्यों रहा? इस सवाल का जवाब जानने और समझने के लिए पहले अणुब्रत के राजनीतिक करियर पर एक निगाह डालना ज़रूरी है.

बंगाल की राजनीति पर निगाह रखने वालों के लिए अणुब्रत का नाम कोई अनजाना नहीं है.

ममता बनर्जी देश की राजनीति में जगह बनाने के लिए क्या पश्चिम बंगाल का सीएम पद छोड़ देंगी?

पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी के दो मंत्री समेत चार नेता भेजे गए जेल, हाई कोर्ट ने ज़मानत पर लगाई रोक

अनुब्रत मंडल
ANI
अनुब्रत मंडल

अनुब्रत मंडल का सिक्का

क़रीब तीन दशकों से राजनीति में सक्रिय अणुब्रत का सिक्का सिर्फ़ बीरभूम ही नहीं बल्कि उससे सटे बर्दवान ज़िले में भी चलता था. यह कहना ज़्यादा सही होगा कि उनकी मर्ज़ी के बिना इन दोनों ज़िलों में एक पत्ता तक नहीं खड़कता था.

लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कई बार उनके ख़िलाफ़ चुनावी धांधली, पशु तस्करी, कोयले और बालू-पत्थर की अवैध खनन जैसे कई आरोप लगे, लेकिन शीर्ष नेतृत्व का वरदहस्त होने की वजह से अब तक उन पर कोई हाथ नहीं डाल सका था.

यह बात भी शायद कम लोग ही जानते हैं कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 'खेला होबे' का जो मशहूर नारा दिया था वह भी अणुब्रत के दिमाग़ की ही उपज थी.

यही वजह है कि एक पत्रकार चंद्रनाथ बनर्जी ने अणुब्रत की जो जीवनी लिखी है उसका नाम भी 'खेला होबे' ही है. उस पुस्तक के लोकार्पण समारोह में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु समेत तमाम नेता मौजूद थे. यह भी दिलचस्प है कि तृणमूल कांग्रेस में ममता के बाद अणुब्रत अकेले ऐसे नेता हैं जिनकी जीवनी लिखी गई है.

पार्थ चटर्जी को हटाने के बाद क्या ममता बनर्जी कुनबा सँभालने में जुट गई हैं?

पार्थ चटर्जी: एसएससी स्कैम में फंसने वाले नेता जिन्हें ममता बनर्जी का बेहद क़रीबी माना जाता है

सीबीआई का दावा

अणुब्रत अपनी टिप्पणियों और बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. अणुब्रत के बयानों पर कई बार विवाद भी हुआ.

लेकिन ममता का वरदहस्त होने की वजह से उनका कुछ नहीं बिगड़ा.

ख़ुद तृणमूल में अणुब्रत को नापसंद करने वाले नेताओं की कमी नहीं है. लेकिन ममता की वजह से तमाम लोग चुप्पी साधे रहते हैं.

सीबीआई के हाथों गिरफ़्तारी के बाद चुप्पी साधे रहने वाले अणुब्रत ने ममता का समर्थन पाते ही हिरासत में अपने सुर बदल लिए हैं.

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि अब वे जाँच में असहयोग कर रहे हैं और किसी भी मामले में अपनी किसी भूमिका से साफ़ इनकार कर रहे हैं.

लेकिन सीबीआई का दावा है कि बीरभूम और मुर्शिदाबाद के अलावा कोलकाता में भी अणुब्रत की करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्ति है.

ममता बनर्जी की अपने क़रीबी मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ़्तारी पर ख़ामोशी के मायने

पश्चिम बंगाल: कथित एसएससी घोटाला जिसमें गई मंत्री की बेटी की सरकारी नौकरी

अनुब्रत मंडल
ANI
अनुब्रत मंडल

अणुब्रत के ख़िलाफ़ अब तक कोई कार्रवाई नहीं

दरअसल, पशु तस्करी मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने पहले मंडल के बॉडीगार्ड एस हुसैन को गिरफ्तार किया था.

उनसे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधान पर ही अणुब्रत को कम से कम दस बार समन भेजा गया था. लेकिन वे महज़ एक बार ही जाँच एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे.

उसके बाद हर बार स्वास्थ्य का हवाला देकर वे बचते रहे थे. इसलिए सीबीआई की टीम ने उनको उनके घर से ही गिरफ्तार किया.

अणुब्रत की गिरफ्तारी के बाद ममता ने पहली बार एक जनसभा में इस मुद्दे पर उनके साथ खड़े रहने का भरोसा देते हुए सवाल किया कि आख़िर अणुब्रत को क्यों गिरफ्तार किया गया? उन्होंने क्या किया था?

यही नहीं, गिरफ़्तारी के बाद पार्टी ने अणुब्रत के ख़िलाफ़ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

भ्रष्टाचार को किसी देश से ख़त्म करना क्या संभव है? - दुनिया जहान

अमित शाह क्या 'बाहरी’ के आरोप का जवाब देने शांतिनिकेतन गए थे?

ममता बनर्जी
ANI
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस

बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस की बैठक में भी अणुब्रत की कुर्सी ख़ाली ही नज़र आई थी. इससे साफ़ है कि इस मामले में पार्टी पूरी तरह अणुब्रत के साथ है. यह पार्थ के मामले में हुई कार्रवाइयों से अलग है.

अणुब्रत जो पार्टी और इलाके में केष्टो के नाम से मशहूर हैं, के मुद्दे पर ममता ने मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया है.

उनका कहना था, "साल 2024 में मोदी सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. केंद्र ने महाराष्ट्र में सरकार गिराई और अब बंगाल में भी यही प्रयास कर रही है. लेकिन बंगाल रॉयल बंगाल टाइगर है. यहाँ उसकी कोशिशें नाकाम ही रहेंगी. ममता ने चुनौती देते हुए कहा कि आख़िर वह लोग कितने नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. मैं जेल भरो आंदोलन शुरू करूँगी."

ममता ने जिस दिन अणुब्रत के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया था उसी दिन बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस की बैठक में आम राय से फ़ैसला किया गया कि केष्टो के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.

अधीर रंजन चौधरीः पैदल सिपाही से कांग्रेस संसदीय दल के नेता तक

पश्चिम बंगाल में दूसरे नंबर पर बीजेपी या वामपंथी पार्टियाँ?- ग्राउंड रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल
ANI
पश्चिम बंगाल

बदले हुए रवैये की वजह

बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष और ज़िले में पार्टी के प्रवक्ता मलय मुखर्जी कहते हैं, "हमने फ़ैसला किया है कि अणुब्रत के रहते जो फ़ैसले किए गए थे उन पर अमल किया जाएगा. इस दौरान कोई नया फ़ैसला नहीं किया जाएगा."

"इसी के तहत 15 अगस्त को हमने स्वाधीनता दिवस का पालन किया और 16 को 'खेला होबे दिवस' मनाया. अब पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस भी मनाया जाएगा. ज़िले में फ़िलहाल एक समिति का गठन किया गया है जो अणुब्रत की ग़ैर-मौजूदगी में पार्टी से संबंधित तमाम फैसले लेगी."

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अणुब्रत के मामले में ममता के बदले हुए रवैये की वजह आगामी लोकसभा चुनाव और इलाक़े में अणुब्रत की मज़बूत पकड़ है. अणुब्रत के रहते ममता को कम से कम दो ज़िलों के बारे में ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी.

राष्ट्रपति के महिला, दलित या आदिवासी होने से ज़मीन पर क्या असर होता है?

अर्पिता मुखर्जी कौन हैं, ईडी ने जिनके घर से बरामद किए 21 करोड़ रुपये

तृणमूल कांग्रेस
ANI
तृणमूल कांग्रेस

राजनीतिक विश्लेषक प्रोफ़ेसर समीरन पाल कहते हैं, "ममता और तृणमूल के लिए अणुब्रत की बेहद अहमियत है. अणुब्रत ने अकेले अपने बूते न सिर्फ़ बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस को अजेय बनाया बल्कि सीपीएम के गढ़ रहे बर्दवान ज़िले में भी लाल क़िले को ढहाने में अहम भूमिका निभाई थी."

"यही वजह थी कि ममता बड़ी से बड़ी गलती के बावजूद उनको हल्की झिड़की देकर माफ़ कर देती थीं. अब लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के इस मज़बूत स्तंभ के सीबीआई की गिरफ्तार में आने की वजह से पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर प्रभाव पड़ने का अंदेशा है."

वह कहते हैं कि पार्थ पहले सरकार में और पार्टी में बड़े पदों पर रहे हों, ज़मीनी स्तर पर उनकी ख़ास पकड़ नहीं थी. वे ख़ुद ममता के बूते जीतते रहे थे. अपने बूते एक भी सीट जिताने की क्षमता उनके पास नहीं थी. दोनों नेताओं में यह अंतर ही उनके मामलों में ममता के भिन्न रवैए की सबसे बड़ी वजह है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Mamta Banerjee's attitude different for Partha Chatterjee and Anubrata Mandal
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X