CWC मीटिंग: मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने राहुल से किया अध्यक्ष बनने का अनुरोध, मिला ये जवाब
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर: दो दिन पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी। जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की भी मांग उठी। उस दौरान जी-23 के नाराज नेताओं से सोनिया गांधी ने साफ कह दिया था कि वो ही फुल टाइम प्रेसीडेंट हैं। हालांकि बहुत से नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं। कुछ नेताओं ने इसके लिए राहुल से अनुरोध किया था, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। अब इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है।

खड़गे के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी लोगों ने सहमति व्यक्त की और राहुल गांधी से तुरंत कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो इस बारे में सोचेंगे, साथ ही वो पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे। खड़गे ने आगे कहा कि हमने बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, कृषि कानून, लखीमपुर खीरी घटना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अर्थव्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की और प्रस्तावों को पारित किया।
लखीमपुर कांड के बाद क्या कांग्रेस को यूपी में बढ़त दिला पाएंगी प्रियंका, जानिए इसके पीछे की कहानी
सोनिया ने कही ये बातें
पिछले साल से ही कांग्रेस का जी-23 ग्रुप हाईकमान से नाराज चल रहा। जिसमें कपिल सिब्बल, गुलामनबी आजाद जैसे दिग्गज शामिल हैं। उनकी मांग नए अध्यक्ष समेत पार्टी में सुधारों को लागू करने की है। सोनिया गांधी ने कहा था कि अगर आप मुझे ये कहने की इजाजत देते हैं तो मैं कहूंगी कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं। मुझे मीडिया में इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे लगता है कि मेरे तक बात पहुंचाने के लिए किसी को भी मीडिया की जरूरत नहीं होनी चाहिए, सीधे मुझसे बात की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी में संगठन चुनाव पर भी काम चल रहा है और जल्दी ही इसका खाका सामने आ जाएगा।